Today big news: जानें क्या है आज की बड़ी खबरें
Today big news: आज की बड़ी खबरों में सबसे पहले बताएंगे G20 SUMMIT के लिए दिल्ली में क्या कुछ इंतजाम किये गए है ये भी बताएंगे, साथ ही अन्य बड़ी खबरों से भी आपको रूबरू कराएंगे।
Today big news: आज की बड़ी खबरों में सबसे पहले बताएंगे G20 SUMMIT के लिए दिल्ली में क्या कुछ इंतजाम किये गए है, साथ ही अन्य बड़ी खबरों से भी आपको रूबरू कराएंगे।
1- G20 Summit को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतेज़ाम
राजधानी दिल्ली में नौ और दस सितंबर को G20 सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (US President JOE Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर होगी। सुरक्षा के लिए तकरीबन 1.30 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
बता दें कि इस वर्ल्ड क्लास सम्मेलन को लेकर गृह मंत्रालय(home Ministry) की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है। लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं। जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे। इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे सामान्य कर्मी नहीं हैं। इनमें वे सभी जवान शामिल हैं, जो पूर्व में वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं। ये वो कमांडो है जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा यूनिटों के साथ काम कर चुके है. ये सभी जवान, विदेशी राष्ट्रध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स के 'कारकेड' में चलेंगे।
2- एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला में भारत और पाकिस्तान आज होंगे आमने- सामने
एशिया कप 2023 (asia cup 2023) का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच पर भारी बारिश का साया मंडरा रहा है। दरअसल, बालागोला तूफान (Belagola storm) शनिवार को भारी बारिश लेकर आने वाला है। ऐसे में भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कैंडी में 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। बता दें कि भारत पाकिस्तान की दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी। पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 (playing-11) की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी।
3- घोसी उपचुनाव में प्रचार का आखिरी दौर, सीएम योगी करेंगे जनसभा संबोधित
यूपी के मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) में अब प्रचार के सिर्फ दो दिन बाक़ी हैं। ऐसे में सपा (SP) और भाजपा (BJP) दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज घोसी पहुंचेंगे। और घोसी चीनी मिल के मैदान में एक बड़ी जनसभा करेंगे। सीएम योगी के साथ भाजपा के सभी दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए ओमप्रकाश राजभर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठकऔर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित दर्जनों मंत्री जुटे हुए हैं ,ताकि इस जनसभा से कोपागंज में हुई अखिलेश यादव की जनसभा को जवाब दिया जा सके।
4- ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को किया गिरफ्तार
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले ईडी ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उनसे कई घंटे पूछताछ की। ईडी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल, आनंद शेट्टी और जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया था। इस मामले में गोयल और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।
5- ज्ञानवापी परिसर मामले में आज होगी सुनवाई
वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 2 सितंबर यानि शनिवार को वुजूखाना को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे से जुड़े मामले में सुनवाई होगी। अदालत ने गत चार अगस्त को सर्वे का आदेश दिया था। कोर्ट ने एएसआई से दो सितम्बर तक सर्वे रिपोर्ट मांगी थी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के दौरान एएसआई सर्वे का समय बढ़ाने की मांग कर सकती है। बता दें कि जिला जज की अदालत ने चार हिन्दू महिलाओं की अर्जी पर 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश एएसआई को दिया था।