South Eastern Railway: साउथ इस्टर्न रेलवे दे रहा है अप्रेंटिसशिप का मौका, 1785 पदों पर निकाली भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा साउथ इस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

South Eastern Railway: साउथ इस्टर्न रेलवे दे रहा है अप्रेंटिसशिप का मौका, 1785 पदों पर निकाली भर्ती

South Eastern Railway: अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना सच हो सकता है क्योंकि साऊथ ईस्टर्न रेलवे दे रहा है अप्रेंटिसशिप करने का मौका। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)द्वारा साउथ इस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2023 है। अप्रेंटिसशिप के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   

अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पदों के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी जरुर होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन

अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल iroams.com/RRCSER23/applicationHome पर जाएं। इसके बाद रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्टर कर लें। इसके बाद पद से जुड़ी जानकारी भरते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन की फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इस श्रेणी के अभ्यर्थी बिना शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता और नियम 

अप्रेंटिसशिप के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को हाई स्कूल/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया हो। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच अवश्य कर लें।