Pathankot mastermind killed: पाकिस्तान मे ढेर हुआ पठानकोट हमले का गुनहगार, अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर की हत्या।

Pathankot mastermind killed: भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादीयों मे से एक और 2016 मे हुए पठानकोट हमले का मुख्य साजिशकर्ता शाहिद लतीफ की बुधवार सुबह पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Pathankot mastermind killed: पाकिस्तान मे ढेर हुआ पठानकोट हमले का गुनहगार, अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर की हत्या।

Pathankot mastermind killed: भारत में साल 2016 मे हुए पठानकोट आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता शाहिद लतीफ (Shahid Latif) की 11 अक्टूबर बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट (Sialkot) शहर की एक मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाहिद साल 2016 मे पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) का मुख्य साजिशकर्ता था।

इस हमले में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (Defense Security Corps) के 5 और एक गरुण (Garud) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) के कमांडो की शहादत हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी युनाइटेड जिहाद काउंसिल (United Jihad council) और जैश-ए- मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने ली थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

11 सालों तक भारत की जेल में बंद रहा शाहिद

शाहिद लतीफ को 1993 में हुए बम धमाकों के आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। उस पर मुकदमा चलाकर जेल भेज दिया गया। आपको बता दें शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।

एनआईए (NIA) की जांच में ये बात पहले ही साफ हो चुकि थी कि भारत से निकाले जाने के बाद शाहिद लतीफ (Shahid Latif) वापस पाकिस्तान (Pakistan) की जिहादी फैक्ट्री में चला गया था। इसी के बाद उसने पठानकोट आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 47 वर्षीय शाहिद लतीफ पाकिस्तान (Pakistan) के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था। शाहिद लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है। उसने चार जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।