Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, 100 घायल

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, 100  घायल

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस (North East Train Accident) के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। नमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर NDRF, SDRF, रेलवे का बचाव दल और स्थानीय पुलिस ने बड़े स्तर पर बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हादसे के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासियों ने मिलकर एक टीम के रूप में काम किया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को वहां से निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और अब ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है। जल्द ही ट्रैक को ठीक कर दिया जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने राज्य के स्वास्थ्य और आपदा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा : "दिल्ली-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और भोजपुर और बक्सर प्रशासन के अधिकारियों से दुर्घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने, राहत व बचाव अभियान चलाने और घायलों का इलाज भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार सरकार सक्रिय रूप से राहत, बचाव और घायलों के इलाज में लगी हुई है।"

असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma)के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : "मुख्यमंत्री कार्यालय रघुनाथपुर में ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण पटरी से उतरने की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह बक्सर में जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है।"

रेलवे ने जारी हेल्पलाइन किया

रेलवे ने दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार लोगों के बारे में जानकरी और यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लोग पटना हेल्पलाइन:-9771449971, दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493, कमर्शियल कंट्रोल - 7759070004 और आरा हेल्पलाइन- 8306182542 पर संपर्क कर सकते हैं।