Election Commission: राजस्थान विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब 25 को होगा मतदान

Election Commission: चुनाव आयोग ने आज बुधवार, 11 अक्टूबर को एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित करके राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख बदलने की जानकारी दी है।

Election Commission: राजस्थान विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब 25 को होगा मतदान

Election Commission: चुनाव आयोग (election Commission) ने राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी है। हालांकि वोटों की गिनती की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह तीन दिसंबर को ही होगी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 679 सीटों पर होंने वाले चुनावों  की तारीखों की घोषण की थी।

क्यों हुआ बदलाव?

दरअसल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) होने के कारण लोगों को मतदान कम होने की चिंता सताने लगी थी जिसके बाद हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar of Hari Seva Udasin Ashram) हंसराम जी महाराज ने 23 नवंबर को मतदान की तारीख में परिवर्तन करने की मांग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)को पत्र लिखा था। उन्होनें कहा कि 23 नवंबर को हिंदू सनातन धर्म के लिए देव उठनी ग्यारस (एकादशी) का महान पर्व है, वहीं, अंतरराष्ट्रीय पुष्कर राज के विख्यात मेले की भी शुरुआत होगी। अगर 23 नवंबर को एकादशी के दिन मतदान होता है तो कई लोग लोकतंत्र के महान पर्व में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में हमें मतदान कम होने की आशंका है इसीलिए हमने मांग की है। जिसको देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है।

राजस्थान चुनाव (Rajasthan elections) के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि पूरे राजस्थान में 51,756 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।