INDIA Alliance: अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज, "हमारा गठबंधन बेहद शक्तिशाली, 6 राज्यों में जीती 7 में से 4 सीटें"
INDIA Alliance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारा गठबंधन INDIA बहुत शक्तिशाली है। यही वजह है कि भाजपा चिंतित है और देश का नाम बदलना चाहती है।
INDIA Alliance: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि 'INDIA' गठबंधन बेहद शक्तिशाली है, यही वजह है कि उन्होंने 6 राज्यों में हुए उपचुनावों (By-elections) में 7 में से चार सीटों पर जीत दर्ज की। केजरीवाल (Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "'INDIA' गठबंधन बहुत शक्तिशाली है। यही भाजपा (BJP) की चिंता की वजह बना हुआ है। इसीलिए वे देश का नाम बदलना चाहते हैं।
INDIA गठबंधन बहुत शक्तिशाली है। यही कारण है बीजेपी की बौखलाहट का। यही कारण है कि बीजेपी देश का नाम ही बदलना चाहती है। pic.twitter.com/HJHo3anNOc — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 9, 2023
बता दें कि इसके पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि देश का नाम बदलना देश के साथ ही धोखा है। केजरीवाल (Kejriwal) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "ये देश के साथ गद्दारी है। उन्होंने 'INDIA' गठबंधन को देखते हुए 'एक राष्ट्र एक चुनाव' (One Nation One Election) का प्रस्ताव भी पेश किया है। वे नहीं चाहते कि उन्हें जनता का सामना करना पड़े, इसलिए 'एक देश एक चुनाव' की वकालत करते हैं। अगर उनके इसी कॉन्सेप्ट को स्वीकार कर लिया गया, तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि वे आगे 5,000 रुपये में सिलेंडर बेचेंगे।''