Sainik School Lucknow: लखनऊ के सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में छात्र की डूबने से मौत

Sainik School Lucknow: लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था छात्र इस घटना की जानकारी तब हुई, जब रोज की तरह रात के समय हॉस्टल में छात्रों की गिनती हुई।

Sainik School Lucknow: लखनऊ के सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में छात्र की डूबने से मौत

Sainik School Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी (UP capital) लखनऊ के एक सैनिक स्कूल में एक 11वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में स्थित स्विमिंग पूल (school swimming pool) में नहाने गया था। इस घटना की जानकारी तब हुई, जब रोज की तरह रात के समय हॉस्टल में छात्रों की गिनती हुई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों और पुलिस (Lucknow Police) को घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस (UP Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पूल के जिस हिस्से में छात्र डूबा था वहां की गहराई 22 फीट है।

एक साथ नहा रहे थे करीब 25-30 छात्र 

मामला लखनऊ के सरोजनीनगर (Sarojini Nagar in Lucknow) स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल (Captain Manoj Pandey Sainik School) का है। यहां शुक्रवार देर शाम (8 सितंबर) 11वीं का छात्र ओम गुदौलिया अपने हॉस्टल के दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था। रात का करीब 8.30 बजा था जब 17 वर्षीय छात्र ओम गुदौलिया अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। उस समय करीब 25-30 छात्र नहा रहे थे। नहाने के बाद सभी छात्र हॉस्टल में लौट आए। लेकिन उरई निवासी ओम गुदौलिया वापस नहीं आया। जब रात में सोने से पहले हॉस्टल में बच्चों की गिनती हुई तो, ओम हास्टल में मौजूद नहीं था। इसके बाद छात्रों ने ओम की तलाश शुरू की। साथ ही वार्डन और प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव को मामले की जानकारी दी। 

लगभग 22 फीट थी पूल की गहराई 

तलाशी के दौरान जब गेट पर चेक किया गया तो इस दौरान गेट पर भी छात्र के बाहर जाने की कोई एंट्री न होने पर हॉस्टल और स्कूल परिसर में तलाश की गई। जब  स्विमिंग पूल के पास तलाश किया गया तो पूल में ओम का शव उतराता दिखा। सरोजनी नगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल प्रबंधन की जानकारी पर पुलिस मौके पर गई। छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरे में बच्चे स्विमिंग पूल में नहाते हुए दिखे हैं। छात्र पूल के जिस हिस्से में डूबा है उस एरिया की गहराई लगभग 22 फीट है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।