Weather Alert: तीन दिन जमकर बरसेंगे बादल, पश्चिम मध्यप्रदेश, यूपी और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Alert : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और आसपास के पूर्वी भारत (India) में सक्रिय मानसून (Monsoon) की स्थिति बनी रहने की पूरी संभावना है। जिसके चलते अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश (Western Madhya Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
देश के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पैटर्न दिखाता है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक "यह मौसम गुरुवार और शुक्रवार को ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) में बने रहने की उम्मीद है। गुरुवार को ओडिशा में भारी बारिश की छिटपुट घटनाएं होंगी।
इसके अलावा बिहार में शुक्रवार को इन स्थितियों का अनुभव होने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी। अंडमान और निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीप समूह में भी 10 से 11 सितंबर के दौरान ऐसा ही मौसम रहेगा।" वहीं दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश का एक होगी। मौसम का पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि, "तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), यनम (Yanam), तेलंगाना (Telangana) और उत्तरी कर्नाटक (Northern Karnataka) में ऐसी ही स्थितियां बन सकती हैं। जबकि, तटीय कर्नाटक (Coastal Karnataka) में शुक्रवार से लेकर 10 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा।"
दक्षिण कर्नाटक (Southern Karnataka) में भी शुक्रवार, शनिवार और 10 सितंबर को हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puduchery), कराईकल (Karaikal), केरल (Kerela) और माहे के घाट क्षेत्रों में गुरुवार से 11 सितंबर तक लगातार बारिश का सामना करना पड़ेगा।
वहीं मध्य भारत की बात करें तो इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम, व्यापक बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार से शनिवार तक, विदर्भ में गुरुवार और शुक्रवार को ऐसा मौसम रहने की संभावना है।
Current district & station Nowcast warnings at 1310 IST Date, 9th September. For details kindly visit: https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6
If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/m6es0dZkt3 — India Meteorological Department (@Indiametdept) September 9, 2023
आईएमडी ने कहा, गुरुवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश (Western Madhya Pradesh) में और शुक्रवार को पूर्वी मध्य प्रदेश (Eastern Madhya Pradesh) में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम, व्यापक वर्षा, तूफान और वज्रपात की संभावना है। मराठवाड़ा में गुरुवार और शुक्रवार को, कोंकण और गोवा में 11 सितंबर तक और मध्य महाराष्ट्र में गुरुवार से शनिवार तक इस मौसम की उम्मीद की जा सकती है।
गुजरात क्षेत्र में भी शनिवार तक इन स्थितियों का अनुभव होने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
देश के उत्तरपूर्वी हिस्से के पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया गया है।
आईएमडी (IMD) ने कहा है कि "असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), नागालैंड (Nagaland), मणिपुर (Manipur), मिजोरम (Mizoram) और त्रिपुरा (Tripura) में 11 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की पूरी संभावना है