West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान भड़की हिंसा, वोटर्स ने तालाब में फेंकी EVM
लोकसभा चुनाव का आज अंतिम और सांतवा चरण का चुनाव है। इस दौरान आज पश्चिम बंगाल से हिंसा और मार पीट की खबरें सामने आ रही है। वहीं इसी क्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलतली इलाके में लोगों को मतदान करने से रोका गया।
West Bengal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आज अंतिम और सांतवा चरण का चुनाव है। इस दौरान आज पश्चिम बंगाल से हिंसा और मार पीट की खबरें सामने आ रही है। वहीं इसी क्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलतली इलाके में लोगों को मतदान करने से रोका गया।
पुलिस की गाड़ी के आगे किया विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि यहां एक पोलिंग बूथ पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने स्थानीय लोगों को वोटिंग करने से रोका। जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मतदान शुरू के 20 मिनट के अंदर ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया। वहीं घटना की सूचना मिलनें पर स्थिति को संभालने के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों के आगे पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मेरीगंज में तलाब में फेंकी EVM मशीन
चुनाव में मतदान के दौरान यह की स्थित काफी खराब हो गई है। इलाके में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक यह घटना कुलतली के मेरीगंज के बूथ नंबर 40 और 41 की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन्हें मतदान करने से रोका। जिसके विरोध में लोगों ने ईवीएम को ही तालाब में फेंक दिया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। फिलहाल सेक्टर अधिकारी द्वारा FIR दर्ज की गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दोबारा शुरु हुई वोटिंग
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कंडारी और आयोग के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। वहीं इम मामलें में आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि इस घटना को अंजाम किसने दिया। फिलहाल घटना के बाद वैकल्पिक ईवीएम से उक्त बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है।