I.N.D.I.A. Alliance: इंडिया गठबंधन की छठी बैठक आज, नतीजों के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा
इंडिया गठबंधन की आज 1 जून को छठी बैठक हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास पर होगी।
I.N.D.I.A. Alliance: इंडिया गठबंधन की आज 1 जून को छठी बैठक हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इस बैठक में गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। हालांकि, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) इस बैठक में शामिल नहीं होगी।
चुनाव परिणाम आने के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा
वहीं, ममता के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) भी बैठक से शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक, एमके स्टालिन (mk stalin) के स्थान पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक शाम 3 बजे के बाद शुरू होगी। कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) की बैठक में 4 जून को चुनाव के परिणाम आने के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी।
ममता ने बताई बैठक में न शामिल होने की वजह
इससे पहले इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेता चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुके हैं और एक बार वर्जुअल बैठक हुई है। वहीं आज की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) शामिल नहीं हो रही है। उन्होंने शामिल न होने की वजह पहले ही बताई थी। उन्होंने कहा था कि 1 जून को मेरे घर में चुनाव है। हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत-बचाव कार्यों को भी देखना है।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में वरिष्ठ नेता शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला समेत इंडिया गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हो सकते हैं।
राहुल गांधी ने जताई इंडिया गठबंधन की जीत की उम्मीद
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है। आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर है।