MP elections: MP में कांग्रेस ने पुलिस विभाग में साप्ताहिक छुट्टी और रोजगार सहायकों व सचिवों को करेगी नियमित
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दोबारा से पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश देने और ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों से बड़ा वादा किया है, इनका नियमित पदों पर समायोजन किया जाएगा।
MP elections: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दोबारा से पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश देने और ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों से बड़ा वादा किया है, इनका नियमित पदों पर समायोजन किया जाएगा। वर्तमान में इन पदों पर 23 हजार लोग काम कर रहे है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स पर कहा, "कांग्रेस ने सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर लोकतंत्र में वास्तविक अधिकार ग्राम पंचायतों को सुनिश्चित कराए क्योंकि ग्रामों की खुशहाली से ही प्रदेश में खुशहाली आती है और इस लक्ष्य को सशक्त रूप से साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।"
कांग्रेस ने सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर लोकतंत्र में वास्तविक अधिकार ग्राम पंचायतों को सुनिश्चित कराये क्योंकि ग्रामों की खुशहाली से ही प्रदेश में खुशहाली आती है और इस लक्ष्य को सशक्त रूप से साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हॅूं।
कांग्रेस सरकार -
1.मध्यप्रदेश पंचायत राज और ग्राम… — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 9, 2023
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस सरकार, मध्यप्रदेश पंचायत राज और ग्राम स्वराज अधिनियम को मूल भावना के अनुरूप अक्षरशः लागू करेगी। ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की मांग पर न्याय करेंगे तथा ग्राम रोजगार सहायक को सहायक पंचायत सचिव का दर्जा देंगे। इनको नियमित वेतनमान से जोड़ेंगे एवं अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ देंगे।
उन्होंने कहा, "जनता की सरकार - जनता ही सरकार के सिद्धांत पर चलकर ग्राम सभाओं एवं ग्राम पंचायतों को पुनः अधिकार सम्पन्न बनायेंगे। सरपंचों के सम्मान को सुनिश्चित करेंगे एवं उनकी गरिमा को कम करने वाले नियमों को बदलेंगे। सरपंच निर्वाचित जनप्रतिनिधि होते हैं, अतएव उनके विरूद्ध की गई शिकायतों के निराकरण की नई व्यवस्था करेंगे। ग्राम पंचायतों में एक सचिव और एक सहायक सचिव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।"
जिला पंचायत और जनपद पंचायतों को लेकर कमल नाथ का कहना है, जिला पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में नगरीय निकायों की तरह एल्डरमैन नियुक्त करेंगे। 15वें वित्त आयोग की राशि नवीन जनसंख्या अनुसार ग्राम पंचायतों को मिले, इस हेतु प्रस्ताव करेंगे। वित्त आयोग की राशि में जिला एवं जनपद सदस्यों को विकास कार्य के लिए अलग से मिले, इस हेतु प्रस्ताव करेंगे। पंचायत स्तरीय पदों के लिए पृथक से स्थानांतरण नीति बनायेंगे। जिला एवं जनपद पंचायत को अधिकार देंगे।
“खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हॅू ।
पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार -
1.पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी ।
2.विभिन्न पुलिस भत्तों की राशि बढ़ायेंगे ।
3.आरक्षक से लेकर… — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 9, 2023
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने अपने एक और पोस्ट में कहा “खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हॅू । पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार"।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी । साथ ही विभिन्न पुलिस भत्तों की राशि बढ़ाने की बात कही है ।
साथ ही उन्होंने आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक के रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवा काल में सभी को 3 प्रमोशन मिले । पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे। निवास कार्यालय एवं कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग के अवसर देंगे। आरक्षकों की ग्रेड पे में सुधार करेंगे । विशेष पुलिस बल व विशेष शाखा के कर्मियों के जिला पुलिस बल में संविलियन का भर्ती नियमों में प्रावधान करेंगे ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि होमगार्ड सैनिकों को राज्य पुलिस कर्मियों के समान दर्जा देकर वेतनमान में सुधार करेंगे और पुलिस बल में सेवा का प्रावधान करेंगे । ट्रांसफर नीति 2016 पुन: प्रारंभ करेंगे । उपनिरीक्षकों की 2017 से बंद पड़ी भर्ती को तत्काल प्रारंभ करेंगे। पुरानी पेंशन OPS लागू करेंगे। कांग्रेस का लक्ष्य है कि पुलिस कल्याण से मध्यप्रदेश सुरक्षित बने। कांग्रेस आएगी , खुशहाली लाएगी ।