Lok Sabha Elections: चौथे चरण के लिए प्रचार शुरू, आज ये दिग्गज नेता कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार खत्म होते ही, आज से चौथे फेज के लिए कैंपेन की शुरूआत हो गई है। इसी कड़ी में दिग्गज नेता आज देश भर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार खत्म होते ही, अब चौथे फेज के लिए कैंपेन की शुरूआत हो चुकी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) आज दो राज्य ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनों राज्यों में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ओडिसा के बेरहामपुर (berhampur) और नबरंगपुर (Nabarangpur) में रैली करेंगे। वहीं, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक विशाल जनसभा करेंगे। इसके बाद वे अनाकापल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आंध्र प्रदेश की मोदी की रैलियों को एनडीए ने प्रजागलम यानी लोगों की आवाज नाम दिया है। यहां एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू (TDP Chief Chandrababu Naidu) भी मोदी के साथ प्रचार में शामिल होंगे।
आज बिहार के दौरे पर अमित शाह
दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) आज बिहार के दौरे पर हैं। वे समस्तीपुर के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र (Ujiarpur parliamentary constituency of Samastipur) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) के समर्थन में लोगों से वोट की मांग करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) भी आज ओडिसा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
आज लखनऊ में हैं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
वहीं रक्षामंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज लखनऊ में हैं। वे आज राजधानी के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) स्कूल में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे दुबग्गा के फरीदीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज उन्नाव, हरदोई और शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे।
आज एमपी के दौरे पर राहुल गांधी, रायबरेली-अमेठी में रहेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर है। वे राज्य के खरगोन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह अलीराजपुर के जोबट में भी एक चुनावी रैली में भाषण देंगे। इसके साथ ही वे रोड शो भी करेगे। दूसरी तरफ, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज रायबरेली और अमेठी के दौरे पर हैं। वे रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया अभियान पर भी नज़र रखेंगी उनकी टीम में कई ऐसे विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जो फ़ेसबुक, ट्विटर, इंट्राग्राम और व्हाट्स एप पर नजर रखते हुए उनके संचालन के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
अमेठी में कांग्रेस की गाड़ियों पर हमला
वहीं इस बीच अमेठी कांग्रेस कार्यालय में हमले की जानकारी मिली है। यहां रविवार रात को कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हमला किया गया है। इस हमले में चार लोग घायल हो गए। साथ ही आधा दर्जन गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
इस हमले का आरोप कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया है। कहा जा रहा है स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं चुनावी सरगर्मियों के बीच हुई घटना से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग (election Commission) से इस हमले की शिकायत करने की बात कही है।