Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार तेज, आज ये दिग्गज कर रहे जनसभाएं
लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण के लिए मतदान हो चुका है। अब चौथे फेज की वोटिंग 13 मई को होगी। उससे पहले दिग्गजों का चुनावी प्रचार का दौर जोर-शोर से जारी है।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के तीन चरण के लिए मतदान हो चुका है। अब चौथे फेज की वोटिंग 13 मई को होगी। उससे पहले दिग्गजों का चुनावी प्रचार (election campaign) का दौर जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर हैं। वे राज्य के पलामू (palamu) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर
वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज लखनऊ में हैं। वे यहां आयोजित प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे लखनऊवासियों से वोट की अपील भी करेंगे। दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। वे राज्य के भूंगीर में जनसभा करेंगे।
सीएम योगी की यूपी में आज 3 रैलियां
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) भी आज लखनऊ में हैं। वे पार्टी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज प्रदेश में 3 जनसभाएं करेंगे। वे लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो जनसभाएं करेंगें। इस दौरान वे खीरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी (BJP candidate Ajay Mishra Teni) के लिए वोट मागेंगे। वहीं धौरहरा लोकसभा सीट (Dhaurahra Lok Sabha seat) से प्रत्याशी रेखा वर्मा (Rekha Verma) के लिए वोट की अपील करेंगे। इसके बाद सीएम योगी सीतापुर जाएंगे। वे बिंसवा में जनसभा करेंगे।
लोकसभा के चुनावी प्रचार में जुटा विपक्ष
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष भी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज बहराइच में चुनावी प्रचार करेंगे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) आज कन्नौज में हैं। आकाश आनंद को पार्टी की जिम्मेदारियों से बेदखल करने के बाद मायावती खुद ही चुनाव प्रचार कर रही हैं। मायावती कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अकील अहमद (Aqeel Ahmed) के समर्थन में जनसभा करेंगी।