Weather Update: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से गई 10 लोगों की जान, कई राज्यों में अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है इस कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों मे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, इतना ही नहीं करीब 60 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है
Weather Update:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है इस कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों मे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, इतना ही नहीं करीब 60 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। बता दें कि, हालात इतने गंभीर है कि वहां के लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर में तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा में एक-एक व्यक्ति शामिल है।
17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है, जिनमें से मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे कई राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं है।
प्रशासन बचाव कार्य में जुटा
राज्य राहत आयुक्त कार्यालय (State Relief Commissioner Office) की ओर से बताया गया कि खतरे के निशान से ऊपर बहने वाली नदियां गोरखपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में क्वोनो हैं। फिलहाल, जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बता दें कि, इस स्थिति ने राज्य में बड़ा संकट पैदा कर दिया है। लोगों को अपनें रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन जिलों में बाढ़ से मुसीबत
फर्रुखाबाद में रामगंगा (Ramganga in Farrukhabad) का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। वहीं रामगंगा में बाढ़ से लगभग दो दर्जन गांवों का प्रभावित हो गए है। तो दूसरी तरफ कानपुर के गंगा बैराज में यहां से लोग घरों से ऊंचे स्थान पर चले गए हैं। जो लोग हैं वे मजबूरन रह रहे हैं। उनका कहना है बाढ़ का पानी आने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है।