Home Secretary of Uttarakhand : उत्तराखंड के नए गृह सचिव बने दिलीप जावलकर
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था। मंगलवार को प्रदेश के नए गृह सचिव की जिम्मेदारी आईएएस दिलीप जावलकर को दी गई।
Home Secretary of Uttarakhand : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था। मंगलवार को प्रदेश के नए गृह सचिव की जिम्मेदारी आईएएस दिलीप जावलकर को दी गई।
दिलीप जावलकर के नाम पर चुनाव आयोग की मंजूरी
चुनाव आयोग ने गृह सचिव के पद के लिए उनके नाम को हरी झंडी दे दी है। वर्तमान में दिलीप जावलकर सचिव वित्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था, जिसमें आयोग ने दिलीप जावलकर के नाम पर अपनी मंजूरी दी।
इससे पहले वित्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे जावलकर
इससे पहले शैलेश बगोली गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर शैलेश बगोली को गृह सचिव के पद से हटाया गया है। गृह सचिव शैलेश बगोली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं। गाइड लाइन के मुताबिक मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो।
ये भी पढ़ें....
Election Commission News: चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, आयोग ने यूपी, बिहार और गुजरात समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया गया
New Principal Secretary of UP: यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह बने दीपक कुमार, आयोग ने दी हरी झंडी