UPPSC RO ARO 2024: यूपी के 2387 सेंटर पर हो रहा RO-ARO एग्जाम , 411 पद के लिए 10.76 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
UP में आज RO-ARO के 411 पद के लिए दो शिफ्ट में परीक्षा है। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ जो 11.30 बजे तक चलेगा। और फिर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच एग्जाम होगा।
UPPSC RO ARO 2024: उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार को RO-ARO के 411 पद के लिए दो शिफ्ट में परीक्षा है। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ जो 11.30 बजे तक चलेगा। और फिर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच एग्जाम होगा। उत्तर प्रदेश में 58 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एंट्री एक घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगी। तो ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये है। साथ ही सतर्कता एजेंसियों को भी निगरानी के लिए लगाया गया हैं। बता दें कि परीक्षा केंद्रों के आसपास हाई अलर्ट के साथ सॉल्वर गैंग की धर पकड़ को लेकर फुल अलर्ट किया गया हैं।
यूपी में बनायें गये 2 हजार 387 परीक्षा केंद्र
दो पाली में होने वाली इस परीक्षा में 411 पद के लिए कुल 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं प्रदेश भर में इसके लिए 2 हजार 387 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जो छात्इर इस परीक्षा में सफल होंगो उनकी मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को कराई जाएगी। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए हर जिलों में नोडल अफसर भी तैनात किए गए हैं। साथ ही CCTV कैमरों से परीक्षा की निगरानी की जा रही है।
इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
RO-ARO की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बलरामपुर, आगरा, अयोध्या, सहारनपुर, बुलंदशहर, हमीरपुर, गोंडा, मुरादाबाद, शामली, अमरोहा, बरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, कुशीनगर, हाथरस, सिद्धार्थ नगर, शाहजहांपुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, अंबेडकर नगर, मथुरा, फतेहपुर, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, गाजियाबाद, झांसी, गोरखपुर, मिर्जापुर,प्रयागराज, बागपत, कानपुर नगर, ललितपुर, हरदोई, अलीगढ़, महाराजगंज, लखनऊ, बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, इटावा, गाजीपुर, अयोध्या, मेरठ में सेंटर बनाया गया है।
फर्स्ट मीटिंग में होगा 2 घंटे का पेपर, दूसरी मीटिंग में एक घंटे का एग्जाम
सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में पहले पाली में 2 घंटे में परीक्षार्थियों को 140 सवालों के जवाब देने होंगे। बता दें कि इस दौरान गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा। और दूसरा पेपर सामान्य हिंदी दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच होगा। एक घंटे के दूसरे प्रश्न पत्र में 60 नंबर के 60 सवाल पूछे जाएंगे।