PM Modi: हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ब्रुनेई दौरे के बाद, वहां से सीधे बुधवार को सिंगापुर पहुंचे है। आज यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी सिंगापुर की संसद पहुंचे। जहां, पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिंगापुर (Singapore) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ब्रुनेई (brunei) दौरे के बाद, वहां से सीधे बुधवार को सिंगापुर पहुंचे है। आज यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी (PM Modi) सिंगापुर की संसद (Parliament of Singapore) पहुंचे। जहां, पीएम लॉरेंस वॉन्ग (Singapore PM Lawrence Wong) ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं बैठक के दौरान भारत और सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौते किये गए।
पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को दी बधाई
इस दौरान पीएम ने सिंगापुर के पीएम से कहा कि आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। आपको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, बल्कि हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। दो देशों के बीच 'मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन' (Ministerial Round Table Conference) सहयोग का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यह बात अपने सिंगापुर समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की।
गोलमेज सम्मेलन एक पथ-प्रदर्शक तंत्र- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन बना है, वो एक पथ-प्रदर्शक तंत्र है। स्किल, डिजटलाइजेशन, मोबिलिटी, एडवांस मैनिफ्रक्चरिंग, एआई, स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में सहयोग का प्रतीक बन गया हैं।
दोनों देशों के बीच किये गए कई समझौते
प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के पीएम वोंग की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा, शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास और भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम साझेदारी के क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
पीएम मोदी ने विजिटर बुक पर किये हस्ताक्षर
इससे पहले पीएम मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम वोंग ने संसद भवन में एक-दूसरे देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर भी किए।
सिंगापुर पीएम ने पीएम मोदी का किया स्वागत
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के पीएम वोंग के प्रधानमंत्री बनने और पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद हुई है। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि 4जी के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा।