Vinesh Phogat: किसान आंदोलन के आज 200 दिन पूरे, विनेश फोगाट ने किया समर्थन

पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के आज (शनिवार को) 200 दिन पूरे हो गए है। इस मौके पर किसानों ने शंभू बॉर्डर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पेरिस ओलिंपिक से लौटी पहलवान विनेश फोगाट भी पहुंची। विनेश फोगाट ने शंभू बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।

Vinesh Phogat: किसान आंदोलन के आज 200 दिन पूरे, विनेश फोगाट ने किया समर्थन

Vinesh Phogat: पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) के बीच शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर चल रहे किसान आंदोलन के आज (शनिवार को) 200 दिन पूरे हो गए है। इस मौके पर किसानों ने शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पेरिस ओलिंपिक (paris olympics) से लौटी पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी पहुंची। विनेश फोगाट ने शंभू बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन (farmers movement) का समर्थन किया। इस मौके पर किसान नेताओं ने मंच पर विनेश को सम्मानित भी किया। इसके बाद वे खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers movement) में भी शामिल होंगी।

कोई भी नाजायज मांग नहीं कर रहे किसान- विनेश

इस मौके पर विनेश फोगाट ने कहा कि, किसानों को यहां बैठे आज 200 दिन हो गए हैं, लेकिन इनका जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश के वासी हैं जहां कोई भी धरना राजनीतिक रंग नहीं लेता है। हर चीज को जाति या धर्म से जोड़ना सही नहीं है। हमें किसानों की समस्याओं को सुनना चाहिए और उन्हें बैठकर बोलने का हक देना चाहिए। किसान कोई भी नाजायज मांग नहीं कर रहे हैं। 

विनेश ने सरकार से की किसानों का हक देने की गुजारिश

विनेश फोगाट ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि किसानों की बात सुने और उन्हें उनका हक दिलाए। विनेश ने कहा कि मैं परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि वह किसानों को हौसला और हिम्मत दें, ताकि वे अपने हक के लिए लड़ते रहें। वहीं, विनेश फोगाट ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां लोगों के पास बहुत ज्यादा जमीन नहीं है। मुझे मेरी मां ने पाल-पोसकर बड़ा किया है, यह मैं जानती हूं। 

एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसान

बता दें कि किसान एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित कई मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। शंभू बार्डर पर चल रहे आंदोलन के आज 200 दिन पूरे हो गए हैं। वहीं, पेरिस ओलंपिक में तय मानक से 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इससे पहले, विनेश महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में तीन बाउट जीतने के बाद फाइनल इवेंट में पहुंच गई थीं।