Delhi: PM मोदी कल शिरडी में पूजा के बाद गोवा में राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर कल (26 अक्टूबर को) महराष्ट्र और गोवा जाएंगे। जहां पर पहले वो शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे। पूजा के बाद अहमदनगर में ही स्थित निलवंडे बांध में जल पूजन करेंगे।
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर कल (26 अक्टूबर को) महराष्ट्र और गोवा जाएंगे। जहां पर पहले वो शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे। पूजा के बाद अहमदनगर में ही स्थित निलवंडे बांध (Nilwande Dam) में जल पूजन करेंगे। बतादें की डैम का निर्माण कार्य धीरे होने की वजह से किसानों को पानी के लिए 53 साल इंतजार करना पड़ा । इसके बनने से यहां के किसानों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल गया है।
शिरडी में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिरडी में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद पीएम शिरडी (Sai Baba Temple in Shirdi) से गोवा जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री फतोरडा स्टेडियम (Fatorda Stadium) में 37 वें राष्ट्रीय खेलों (37th national games) का उद्घाटन करेंगे। बतादें गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) प्रमोद सावंत ने 10 अक्टूबर को गोवा विधानमंडल सचिवालय। ऑल्टो-पोरवोरिम गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मशाल रिले का उद्घाटन किया था।
पीएम मोदी को दी जाएगी मशाल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने मंगलवार को कहा कि गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो (Professional windsurfer Katya Ida Coelho) गुरुवार को यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों (37th national games) के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशाल सौंपेंगे।
26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ में विभिन्न खेलों के लगभग 10 हजार एथलीट भाग लेंगे। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि उद्घाटन सारोह में 600 कलाकार भाग लेंगे जो राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम और ओडिशा के खेल मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम वर्ष 2009 से इन खेलों के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। 12 साल बाद हम इन खेलों की मेजबानी कर रहे हैं।