Jammu Kashmir News : अमित शाह आज करेंगे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा को लेकर नई दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Jammu Kashmir News : अमित शाह आज करेंगे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

Jammu Kashmir News : केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा को लेकर नई दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (GOVERNMENT OF JAMMU AND KASHMIR) मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति, और विशेषकर आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के लिए सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah) के रूप में दूसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में जम्मू से कठुआ के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए घुसपैठ के रास्तों को बंद करने पर भी चर्चा होने की संभावना है।

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर होगी चर्चा

रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर के तीर्थयात्रियों पर 9 जून को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024 Registration) के लिए कड़ी सुरक्षा की उम्मीद है। अर्धसैनिक बलों की 400 से ज्यादा अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया, "राजौरी-पुंछ जिलों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं आतंकियों ने रियासी आतंकी हमले को अंजाम दिया है।"