Anti-Valentine's Week List: खत्म हुआ वैलेंटाइन वीक, आ गया एंटी वैलेंटाइन वीक, जानें क्यों खास है यह सप्ताह
जैसे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे मनाया जाता है वैसे ही 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। यह एक ऐसा ईवेंट है, जिसका प्यार से तो कोई लेना-देना नहीं होता है, लेकिन ये काफी मजेदार होता है। यह सप्ताह स्लैप डे से शुरू होकर 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर खत्म होता है।
Anti-Valentine's Week List: आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका से प्यार का इजहार करते है, उनके साथ घूमते फिरते है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी तक चलता है लेकिन 14 फरवरी के बाद एंटी- वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) शुरु होता है। लेकिन क्या आपको पता है ये क्यों मनाते है? तो चलिए हम आपको बतातें है।
ये होते है एंटी- वैलेंटाइन डे
स्लेप डे
किक डे
परफ्यूम डे
फ्लर्ट डे
कन्फेशन डे
मिसिंग डे
ब्रेकअप डे
क्यों मनाते है एंटी-वैलेंटाइन डे
जैसे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे मनाया जाता है वैसे ही 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। यह एक ऐसा ईवेंट है, जिसका प्यार से तो कोई लेना-देना नहीं होता है, लेकिन ये काफी मजेदार होता है। यह सप्ताह स्लैप डे से शुरू होकर 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर खत्म होता है।
इन दिनों में लोग पहले दिन एक-दूसरे को स्लेप यानी थप्पड मारते है। इसके दूसरे दिन किक डे यानी मनाते है यानी की इस दिन लोग एक दूसरे को लात मारते है। वहीं इसके अगले दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है इस दिन बहुत से लोग एक-दूसरे को परफ्यूम गिफ्ट करते है। इसके बाद आता है वो दिन जो लोग अकसर करते है मतलब की फ्लर्ट डे, इस दिन लोग अपने किसी दोस्त से फ्लर्ट करते है। इसके अगले दिन आता है कन्फेशन डे मतलब की अगर आपने एक दिन पहले किसी के साथ फ्लर्ट किया है तो इस दिन आप कन्फेस कर सकते है। फिर इसके अगले दिन आता है मिसिंग डे, इस दिन लोग जिन्हे मिस करते है उनसे मिलते है। और इसके अगले दिन आता है अंतिम और सबसे खतरनाख दिन ब्रेकअप डे , ये दिन कई लोगों के लिए अच्छा होता है और कई लोगों के लिए खराब। अकसर कई बार इस दिन कुछ लोगों का ब्रेकअप हो जाता है।