Beauty tips: करवा चौथ पर नहीं जा पा रही है पार्लर, तो घर पर ही पाएं ग्लोइंग स्किन
अगर आप भी घर के कामों की व्यसत्ता के चलते पार्लर नही जा पा रही है। तो इन आसान स्घटेपस से घर में आसानी से नेचुरल ग्लो पा सकती हैं।
Beauty tips: करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए बेहद खास होता है। हर महिला इस पर्व के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है, महिलाएं अपने पति की पसंद का खाना बनाती हैं। और साथ ही करवा चौथ पर पति के लिए सुंदर सा श्रृंगार भी करती हैं। इस दिन सुंदर दिखना हर महिला की चाहत होती है।
लेकिन घर के काम और त्योहार की भाग-दौड़ में वो अपनी त्वचा और अपना ख्याल नहीं रख पाती हैं। तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप घर पर रहकर भी कैसे अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं।
इन स्टेपस को करे फॉलो
1- सबसे पहले आपको फेस क्लींजिंग करनी चाहिए, जिसके लिए कच्चा दूध सबसे बेस्ट ऑपशन हैं। बता दें कि दूध में कई एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेंमंद होते हैं। इतना ही नहीं, दूध हमारी त्वचा की इलास्टिसिटी को बैलेंस रखता है, जिससे त्वचा में कसाव बना रहता है। इसके लिए आपको दूध में थोड़ा एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्स करना हैं, इसके बाद इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाना है इसे सुखने के बाद पानी से मबंह धुल ले।
2- क्लींजिंग के बाद सबसे जरुरी स्टेप है स्क्रब, स्क्रब करने से हमारी डेड स्किन निकल जाती है और पोरस क्लीन हो जाते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप में 2 चम्मच फिल्टर कॉफी पाउडर डालें, और एक चम्मच गाढ़ी दही मिलाएं साथ ही एक चम्मच चीनी मिला कर पेस्ट बना लें। अब इस मिक्सचर को 5 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद अब इसे चेहरे गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद इसे भी धुल लें।
3- इसके बाद अब बारी आती है फेसपैक की, इसके लिए आप बेसन से भी फेसपैक बना सकती है लेकिन अगर आपके घर पर कुछ फल रखे है तो उसका पल्प निकालकर उसे अपना स्किन पर रखें और सूखने दे। 10 मिनट बाद इसे भी साफ पानी से धुल लें।
इन स्टेपस को अच्छे से अपनी स्किन पर करने से आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगेगी और आपको चेहरा चमकने लगेगा। और साथ ही आपको पार्लर जाने का पैसा भी बच जायेगा।