Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की बढ़ीं मुश्किलें, घर खाली करने का नोटिस जारी
Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर उनके सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। इस बार एक नोटिस ने इस मामले को फिर से ताजा कर दिया है।
Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों (dismissed employees) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर उनके सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। इस बार एक नोटिस ने इस मामले को फिर से ताजा कर दिया है। राज्य संपत्ति विभाग ने बर्खास्त कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद एक बार फिर इन लोगों के सिर से छत छीनने का खतरा मंडरा रहा है।
राज्य संपति विभाग की तरफ से कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस उन बर्खास्त कर्मियों को दिया गया है जो अभी तक सरकारी भवनों में रह रहे हैं। काफी पहले ही विधानसभा की तरफ से उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया जा चुका है।
दरअसल, विधानसभा में नियमों के खिलाफ नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त तो कर दिया गया था, लेकिन इनमें से कई कर्मचारी ऐसे हैं जो आज भी इसी नियुक्ति के तहत मिले सरकारी भवनों में रह रहे हैं। इसको लेकर अब राज्य संपति विभाग की तरफ से ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।