Drug de-addiction center: NCB लखनऊ ने ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी मुहिम, युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की दिलाई शपथ

नशीली दवाओं का दुरुपयोग पूरी दुनिया में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिसका असर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। समस्या को हल करने की आवश्यकता को समझते हुए, विश्व ड्रग्स दिवस आधिकारिक तौर पर 26 जून को मनाया जाता है।

Drug de-addiction center: NCB लखनऊ ने ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी मुहिम, युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की दिलाई शपथ

Drug de-addiction center: नशीली दवाओं का दुरुपयोग पूरी दुनिया में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिसका असर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। समस्या को हल करने की आवश्यकता को समझते हुए, विश्व ड्रग्स दिवस (world drugs day) आधिकारिक तौर पर 26 जून को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, पहल को बढ़ावा देना और राष्ट्रों के बीच समन्वय में सुधार करना है।

ड्रग्स के खिलाफ मुहिम

नशीली दवाओं के प्रभाव से लोगों को बचाने और इसके खिलाफ जागरूकता के लिए एनसीबी लखनऊ (NCB Lucknow) जोन ने 12-26 जून तक पखवाड़ा चलाया है। 14 जून के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एनसीबी लखनऊ इकाई नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 855 विकास खण्डों  तक पहुंची। इस आयोजन में करीब 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया और शपथ ली| एनसीबी लखनऊ ज़ोन ने भी इस पखवाड़ा को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ युवाओं तक पहुंचने के अवसर के रूप में लिया, और अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव सेशन में 23 हज़ार दर्शकों तक पहुंचे और उन्हें ड्रग्स से दूर रहने के लिए जागरुक करते हुए शपथ दिलाई। इतना ही नहीं बल्कि इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए अमिताभ बच्चन, कुमार विश्वास, मोहम्मद शमी, रवि किशन  के कई वीडियो भी प्रसारित किये। एनसीबी लखनऊ ने इस पखवाड़े के दौरान 29 करोड़ रुपये की दवाओं को नष्ट किया। ड्रग्स और नशीली दवाओं के खिलाफ एनसीबी उत्तर प्रदेश में 541 मल्टीप्लेक्स के माध्यम से लगभग 10 लाख दर्शकों तक पहुँची, इसके साथ ही साथ लखनऊ और कानपुर के कई मेट्रो स्टेशनों पर भी ड्रग्स और नशीली दवाओं से होने वाली हानियों को प्रदर्शित किया गया। श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, एन.सी.बी. लखनऊ ने झंडी दिखा कर साइक्लोथोन और जागरुकता दौड़ का शुभारंभ किया जिसमें 500 साइकिल चालकों और 2000 धावकों ने भाग लिया।

NCB लखनऊ ने युवाओं को किया जागरुक

एनसीबी लखनऊ ने प्रमुख रेडियो चैनलों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किया और कई शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में नुक्कड़ नाटक भी किया गया| सार्वजनिक स्थानों पर नशीली दवाओं की रोकथाम से सम्बंधित पर्चे बांटे गए। 26 जून के दिन लखनऊ के प्रतिष्ठित जनेश्वर मिश्र पार्क में एक साइक्लोथोन और जागरूकता दौड़ आयोजित की गई जिसमें 500 साइकिल चालकों और 2000 धावकों ने भाग लिया। मादक पदार्थ विरोधी पखवाड़ा मनाने और प्रचार करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश देने के लिए एनसीबी लखनऊ, सीएम कार्यालय की मदद से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पहुंची। NCB लखनऊ ने पखवाड़ा में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जागरुकता बढ़ाने के लिए हमने कई सरकारी और सार्वजनिक एजेंसियों के साथ मिलकर इस मुहिम को सार्थक करने की कोशिश की है। इस आयोजन के दौरान प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, एन.सी.बी. लखनऊ, डॉ कुलप्रकाश सिद्धार्थ, सहायक निदेशक, एन.सी.बी. लखनऊ, श्री अजय कुमार, सहायक निदेशक, एन.सी.बी. गोरखपुर, श्री चन्द्रशेखर कुमार सिंह, अधीक्षक, एन.सी.बी. लखनऊ तथा दिशा फ़ाउंडेशन, डेकाथ्लोन, बॉन इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।