UP News: यूपी में 13 नवनिर्वाचित MLC आज लेंगे शपथ शपथ समारोह में सीएम योगी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित MLC आज शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह आज शाम 4 बजे सचिवालय के मुख्य भवन के तिलक हॉल में होगा। सभी 13 नवनिर्वाचित MLC को विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह शपथ दिलाएंगे।
UP News: उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित MLC (13 newly elected MLCs of UP) आज शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह आज शाम 4 बजे सचिवालय के मुख्य भवन के तिलक हॉल में होगा। सभी 13 नवनिर्वाचित MLC को विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह शपथ दिलाएंगे।
मई में विधान परिषद की 13 सीटें हुई थी खाली
इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी शामिल होंगे। बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटें (13 seats of Legislative Council) मई में खाली हुई थीं। इन सीटों पर NDA के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था, जिसमें 7 प्रत्याशी बीजेपी के थे। वहीं, सपा ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। ये सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे। यहां मतदान 21 मार्च को हुआ था। वहीं विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध जीते प्रत्याशियों में सबसे अधिक बीजेपी से हैं। इसके बाद सपा, आरएलडी, सुभासपा और अपना दल (एस) के प्रत्याशी हैं।
यह एमएलसी लेंगे आज शपथ
13 नवनिर्वाचित MLC में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रत्याशी आशीष पटेल,रामतीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह, सुभासपा के प्रत्याशी विच्छेलाल रामजी भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन दाखिल करने विधानमंडल दफ्तर पहुंचे। वहीं, सपा प्रत्याशी बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरणपाल कश्यप ने जीत दर्ज की।बता दें कि यूपी विधान परिषद के लिए 21 मार्च को मतदान हुआ।
अखिलेश ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश कन्नौज से सांसद चुने गए हैं और इससे पहले वो साल 2022 का विधानसभा चुनाव मैनपुरी की करहल सीट से जीते थे।