Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, कहा- ‘पहली बार अपने लिए मांग रही हूं समर्थन’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा से नामांकन कर दिया है। इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत रॉबर्ट वाड्रा समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे।

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, कहा- ‘पहली बार अपने लिए मांग रही हूं समर्थन’

Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) से नामांकन कर दिया है। इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत रॉबर्ट वाड्रा समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे। 

मैं पहली बार अपने लिये वोट मांग रही हूं- प्रियंका

नामांकन करने से पहले प्रियंका गांधी ने वायनाड में रोड शो किया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से सुबह 11 बजे के बाद रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार अपने पिता के लिए 1989 में चुनावी कैंपेन किया था। तब से इन 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगें। यह पहली बार है, जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया। 

पहली बार इलेक्शन लड़ रही हैं प्रियंका गांधी 

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहली बार इलेक्शन लड़ रही हैं। वायनाड लोकसभा सीट पर बीजेपी ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है। नाव्या हरिदास ने प्रियंका के नामांकन को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी वायनाड में 7 दिन रहेंगीं, लेकिन मैं यहां पूरे 5 साल काम करूंगी।

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से दिया था इस्तीफा 

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा की दोनों सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी। इनमें केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।