India Alliance Meeting: 1 जून को हो सकती है I.N.D.I.A. ब्लॉक की छठी बैठक, ममता नहीं होंगी शामिल

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान के दिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की छठी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन की छठी बैठक 1 जून को हो सकती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में नहीं शामिल होंगी।

India Alliance Meeting: 1 जून को हो सकती है I.N.D.I.A. ब्लॉक की छठी बैठक, ममता नहीं होंगी शामिल

India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के लिए मतदान के दिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (Opposition alliance India Block) की छठी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन (India Alliance) की छठी बैठक 1 जून को हो सकती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) बैठक में नहीं शामिल होंगी। इससे पहले पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में इंडिया गठबंधन (India Alliance) की बैठक हो चुकी है। वहीं एक बैठक वर्जुअल भी की गई थी। 

1 जून को 57 सीटों पर डाले जाएंगे वोट 

दरअसल, 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान है। अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे। इस बीच 1 जून को इंडिया ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन (India Alliance) की छठी बैठक के संयोजक वरिष्ठ नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) होंगे।

ममता बनर्जी बैठक में नहीं होंगी शामिल 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनावों और रेमल तूफान को बैठक में ना शामिल होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि 1 जून को मेरे घर में चुनाव है। हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत कार्यों को भी मुझे देखना है। 

चुनाव और राहत कार्य छोड़कर मैं नहीं आ सकती- ममता

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कोलकाता (Kolkata) में कहा कि इंडिया ब्लॉक (India Block) की 1 जून को बैठक रखी गई है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, 1 जून को मेरे घर में 10 सीटों पर चुनाव है। इस दिन पंजाब, यूपी और बिहार में भी चुनाव हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलता है। वोट डालने के लिए अंत में जो लाइन में होता है, उसे रात का 10 बज जाता है। ऐसे में मैं ये सब कैसे छोड़कर चली जाऊंगी।

मेरी प्राथमिकता रिलीफ सेंटर है- ममता

सीएम ममता ने आगे ये भी कहा कि एक तरफ साइक्लोन, रिलीफ सेंटर, दूसरी तरफ चुनाव, हमे सबकुछ करना पड़ेगा। लेकिन, इस बीच मेरी प्राथमिकता रिलीफ सेंटर है। लोगों को देखना, घर बनाकर देना, मदद करना है। मैं यहां बैठक कर रही हूं और मुझे पता है कि लोगों का सब सामान बाहर पड़ा है। ये भावना की बात है। बता दें कि एक जून को अंतिम चरण के लिए पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर मतदान है। इनमें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर सीटें शामिल हैं। 

I.N.D.I.A. गठबंधन में ये दल शामिल

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, एनसी, पीडीपी, सीपीएम, सीपीआई, एमडीएमके, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।