Mayawati News: भाजपा सांसद ने लोकसभा में कांशीराम को भारत-रत्न देने की उठाई मांग, मायावती ने प्रतिक्रिया दी
भाजपा के सांसद अरुण कुमार सागर ने गुरुवार को बसपा संस्थापक दिवंगत कांशीराम को मरणोपरांत 'भारत-रत्न' से सम्मानित करने की मांग लोकसभा में उठाई थी। भाजपा के सांसद अरुण कुमार सागर ने लोकसभा में इसकी मांग उठाई।
Mayawati News:भाजपा के सांसद अरुण कुमार सागर (BJP MP Arun Kumar Sagar) ने गुरुवार को बसपा संस्थापक दिवंगत कांशीराम (BSP founder late Kanshi Ram) को मरणोपरांत 'भारत-रत्न' से सम्मानित करने की मांग लोकसभा में उठाई थी। भाजपा के सांसद अरुण कुमार सागर ने लोकसभा में इसकी मांग उठाई। वहीं इस पर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है।
यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भारतरत्न की उपाधि देने की माँग करने की वजाय केन्द्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरन्त दिलवाये जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें। — Mayawati (@Mayawati) July 26, 2024
बसपा सुप्रीमो ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "यूपी भाजपा के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम को भारत-रत्न की उपाधि देने की मांग करने की बजाय केंद्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरंत दिलवाये जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें।
भाजपा सांसद ने कही ये बात
बता दें कि लोकसभा में भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर ने बसपा संस्थापक कांशीराम को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी। अरुण कुमार सागर ने कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखते हुए मैं सरकार से कांशीराम को भारत-रत्न से सम्मानित करने का आग्रह करता हूं। इस दौरान भाजपा नेता ने कांशीराम को 'बहुजन नायक' बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक एक महान राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।