Uttar Pradesh: परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को सौगात, परिवार को मिलेगा ट्रैवल पास
उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को पारिवारिक यात्रा के लिए पास की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
Uttar Pradesh: दिवाली के पहले योगी सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों को एक नई सौगात दी है। उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को पारिवारिक यात्रा के लिए फ्री पास की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
एक वर्ष में पांच यात्रा पास
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक, मनोज कुमार ने बताया कि परिवहन निगम में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति ही अब एक साल में पांच बार पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा मिलेगी। इसमें दो पारिवारिक यात्रा पास निशुल्क होंगे तो वहीं तीन पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर)। उप्र परिवहन निगम में सीधे अनुबंध के आधार पर कार्यरत चालकों-परिचालकों व कार्यशाला में सीधे निगम से आबद्ध कार्यरत कार्मिकों को नियमित कार्मिकों की भांति यह सुविधा मिलेगी।
प्रमुख सचिव की बैठक में हुआ फैसला
18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बैठक हुई थी,जिसमें यह प्रस्ताव लिया गया था। अब संस्तुति देते हुए इसका पत्र भी जारी कर दिया गया है। निदेशक मंडल के इस निर्णय के बाद अब संविदा कर्मचारियों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दे दिया गया है। इसके बाद समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों-सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों (डिपो)को पत्र भेजकर इस व्यवस्था को लागू करने को कहा गया है।
किसको नहीं मिलेगा लाभ
हालांकि इस सुविधा का फायदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कार्मिकों और संविदा पर काम कर रहे,परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।
दयाशंकर सिंह ने क्या कहा
परिवहन मंत्री, दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत सभी कर्मी पूरे मनोयोग और कर्मठता के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि परिवहन निगम की छवि को बेहतर बनाने में हमारे सभी कर्मियों का योगदान है। इस फ्री यात्रा पास से संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा तथा परिवहन निगम की कार्यशैली एवं दक्षता में वृद्धि होगी।