Israel carried out air strikes on Syria: इजराइल ने सीरिया पर किये हवाई हमले, 15 की मौत, 16 घायल
इजराइल ने गुरुवार (15 नवंबर) को सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके पास के एक और इलाके पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए।
Israel carried out air strikes on Syria: इजराइल (Israel) ने गुरुवार (15 नवंबर) को सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क और उसके पास के एक और इलाके पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सीरिया की सरकारी एजेंसी सना (SANA) की ओर से यह जानकारी मिली है।
कुदसाया में दो इमारतों पर इजराइल ने किया हमला
सीरिया की राजधानी दमिश्क के माजेह (Majeh of Damascus, the capital of Syria) इलाके और कुदसाया उपनगर (Kudsaya suburb) में स्थित दो इमारतों पर इजराइल (israel) ने मिसाइल से हमला किया। माजेह इलाके में स्थित एक पांच मंजिला इमारत का बेसमेंट मिसाइल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
इजराइल ने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को बनाया निशाना
इजराइली सेना (israeli army) ने हमला करने के बाद कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन (Islamic Jihad Organization) के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के मुताबिक, यह वहीं संगठन है जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास (Hamas) के साथ हुए हमलों में शामिल था, जिसमें 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे।
लेबनान में भी इजरायली हमले जारी
दूसरी तरफ, लेबनान (lebanon) में भी इजरायली हमले (Israeli attacks) जारी है। इन इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,365 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,344 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना (israeli army) ने कहा कि उसने पिछले एक सप्ताह में लेबनान में 300 से अधिक ठिकानों पर हमले किए।
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 से अधिक रॉकेट दागे
हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने सोमवार (11 नवंबर) को इजराइल पर 165 से ज्यादा रॉकेट से हमला किया। इस हमले से इजराइल के उत्तरी शहर बिइना में एक बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं। वहीं हिजबुल्लाह के इस हमले में गैलिली शहर को भी निशाना बनाया गया। हिजबुल्लाह ने यहां 55 रॉकेट दागे थे। इसके अलावा हाइफा शहर पर हिजबुल्लाह ने 90 रॉकेट दागे। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक, हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने पहली बार में हाइफा पर 80 रॉकेट दागे थे। इनमें से अधिकतर को हवा में ही मार गिराया था। वहीं दूसरे राउंड में 10 रॉकेट दागे गए। हाइफा पर हमले के कुछ घंटे बाद ही इजरायली सेना (israeli army) ने हिजबुल्लाह (Hezbollah) के रॉकेट लॉन्चर्स को नष्ट कर दिया।