Varanasi: कल काशी को मिलेंगी 1565 करोड़ की सौगात, PM मोदी समेत शिरकत करेंगे ये लोग
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वराणसी जाएंगे वे पूर्वांचल के पहले और उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट बड़े क्रिकेट खिलाड़ी आएंगे।
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वाराणसी (Varanasi) के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के दिग्गज आएंगे। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सुनील गावस्कर (Sunil Gvaskar), कपिल देव (Kapil Dev), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी आ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, शिलान्यास समारोह के बाद क्रिकेट के दिग्गज श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन करेंगे।
ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी दोपहर में 12.30 बजे गंजारी स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। हेलिपैड पर उतरने के बाद खुली जीप पर सवार होंगे। अभिवादन करते हुए जनता के बीच से मंच पर पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे तक गंजारी में रहेंगे। जनसभा के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलिपैड पर पहुंचेंगे। परिसर का भ्रमण करने के बाद सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Centre) जाएंगे। ढाई घंटे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में रहेंगे, फिर देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे। जनसभा में आएंगे खिलाड़ी, ऐतिहासिक तैयारी
पीएम करेंगे स्टेडियम का शिलान्यास
जनसभा से पहले पीएम मोदी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य , मंडल, जिला व तहसील स्तरीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। युवक मंगल दल से जुड़ी खेल प्रतिभाएं भी बुलाई गई हैं। भाजपा (BJP) की क्षेत्रीय इकाई का दावा है कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें- यूपी में बनेगा अनोखा क्रिकेट स्टेडियम, पीएम करेंगे शिलान्यास
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने आ रहे हैं। पूर्व प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि काशी आगमन पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हो, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या (Poonam Mourya), नागेंद्र रघुवंशी (Nagendra Raghuvanshi), पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह (Surendra Narayana Singh), रामगोपाल मोहले (Ramgopal Mohle), नवरतन राठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।