Cricket stadium in Varanasi : यूपी में बनेगा अनोखा क्रिकेट स्टेडियम, पीएम करेंगे शिलान्यास

Cricket stadium in Varanasi : यूपी के वाराणसी में 23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होने वाला है।

Cricket stadium in Varanasi : यूपी में बनेगा अनोखा क्रिकेट स्टेडियम, पीएम करेंगे शिलान्यास

Cricket stadium in Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नये स्टेडियम (stadium)का निर्माण हो रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा। भगवान शिव की नगरी काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium)की स्थापना होगी। साथ ही यह देश का पहला धार्मिक क्रिकेट स्टेडियम (Country's first religious cricket stadium)होगा। इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। 

भगवान शिव के थीम पर होगा  निर्माण

बाबा भोलेनाथ की नगरी (Baba Bholenath's city) में स्थित इस क्रिकेट स्टेडियम की रूप-रेखा भगवान शिव के थीम पर होगी। इस स्टेडियम के डिजाइन में बाबा के त्रिशूल, डमरू, बेलपत्र (Trishul, Damru, Belpatra)की झलक नजर आयेगी। वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम के पवेलियन का आकार डमरू के रूप में होगी। इसके साथ ही स्‍टेडियम के ऊपरी भाग में अर्द्ध चंद्रकार (crescent moon) की झलक दिखाई देगी।वहीं मैदान को रोशन करने वाली फ़्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है। यह क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब के गंजारी (Rajatalab in Varanasi) में बनेगा। जिसकी लागत लगभग 325 करोड़ बताई जा रही है। जारी की गई आधिकारिक तस्‍वीरों में स्‍टेडियम शिव मंदिर के मॉडल जैसा दिख रहा है।

पीएम करेंगे शिलान्यास

वाराणसी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास (International Cricket Stadium) 23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। जिसके पहले बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि यह स्टेडियम 30.86 एकड़ के क्षेत्रफल में बनेगा। जिसमें एक साथ लगभग तीस हजार दर्शक (thirty thousand spectators) बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।

कितनी होगी लागत

यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium)होगा , जो धार्मिक थीम (religious theme)पर बनेगा। जिसको बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण (land acquisition) के लिए 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जानकारी के मुताबिक इस पूरे स्टेडियम को बनने में 2 साल का समय लगेगा , जिसमें लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत आयेगा। 

मशहूर क्रिकेटर होंगे शामिल

क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा। साथ ही इस कार्यक्रम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गवास्कर और बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ कई अन्य क्रिकेटर भी शामिल होंगे।