क्रिकेट के वह चार महान खिलाड़ी जिन्होंने नशे में खेलकर रच दिया इतिहास
क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें दिल दिमाग और शरीर तीनों का होश में रहना बहुत जरूरी है। लेकिन विश्व क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं जब खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े कारनामें किए हैं लेकिन बाद में पता चला है कि वह उसे समय पूरी तरीके से होशो हवास में नहीं थे। आज हम ऐसे ही कर खिलाड़ियों पर बात करेंगे जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में झंडा गढ़ दिए लेकिन नशे में।
क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें दिल दिमाग और शरीर तीनों का होश में रहना बहुत जरूरी है। लेकिन विश्व क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं जब खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े कारनामें किए हैं लेकिन बाद में पता चला है कि वह उसे समय पूरी तरीके से होशो हवास में नहीं थे। खास बातें है कि उसे दिन उन खिलाड़ियों ने इतिहास भी रचा है। यानी यह कहा जा सकता है कि वह होश में नहीं थे या फिर यूं कहें कि नशे में थे लेकिन जब मैदान के उतरे तो उन्होंने सबके होश उड़ा दिए। आज हम ऐसे ही कर खिलाड़ियों पर बात करेंगे जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में झंडा गढ़ दिए लेकिन नशे में।
हर्शल गिब्स ने175 रन थोक दिए नशे में
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।कई मौकों पर खिलाड़ियों ने मैदान पर आपस में बहस की है तो कुछ ने नशा करके मैच खेला। ऐसे ही चार बल्लेबाज का नाम हम आपको बताने जा रहे हैं जो नशे के हालत में बल्लेबाजी करने उतरे और शतक भी लगाया।साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिव्स कि वह 175 रन की परी कभी नहीं भुलाई जा सकती जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बनाए गए एक सबसे विशाल लक्ष्य को भी छोटा कर दिया। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 435 रन बना दिया था।लेकिन हर्षल गिव्स जब बल्ले के साथ मैदान पर उतरे तो उन्होंने ठोक दिए 175 और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच छीन लिया। अपनी ऑटोबायोग्राफी “टू द प्वाइंट” मे हर्षल गिव्स में इस बात का खुलासा किया कि जब वह मैदान पर उतरे थे तो उन नशे में थे। क्योंकि उससे पहले उन्होंने खूब शराब पी हुई थी और मैदान पर भी उनको ठीक से गेंद भी नहीं दिख रही थी।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने नशे में बनाया अपना टेस्ट शतक
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ क्रिकेट के एक बड़े नाम रहे हैं।एक इंटरव्यू में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा था कि अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक उन्होंने नशे में ही बना डाला था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा कि जब उनका दूसरा टेस्ट शतक बना तो उन्हें इसका कोई एहसास नहीं था कि शतक बन गया।
गैरी सोबर्स ने सुबह 4 बजे तक शराब पीकर ठोंक दिए 150 रन।
वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज सोबर्स ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की उनके करियर की सबसे शानदार पारी उन्होंने नशे में ही खेली थी सर सोबर्स ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने 150 रनों की जो पारी खेली वह नशे में थी।दरअसल 1973 में एक मैच के दौरान वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 31 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने के बाद वो क्लाइव लॉयड संग पार्टी करने चले गए। यहां दोनों खिलाड़ी नाइट क्लब में गए और सुबह के चार बजे तक लगातार शराब पी। इसके बाद क्लाइव लॉयड तो सो गएलेकिन सोबर्स ने नहीं सोने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी। उनका मानना था कि अगर उन्होंने सोने का फैसला किया तो फिर उन्हें अगले दिन जल्दी जागने में दिक्कत होगी।अगले दिन सुबह उनको मैदान पर उतरना पड़ा लेकिन यही गैरी सोबर्स की सबसे महान पारी साबित हुई।सोबर्स को इस दिन ठीक से गेंद भी नहीं दिख रही थी।
वासिम राजा ने खेली शतकीय पारी
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वसीम राजा कभी एक किस्सा नशे में खेलने से जुड़ा हुआ है। दरअसल हुआ यूं था कि एक मैच में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों के साथ वसीम राजा का झगड़ा हो गया और उसे दौरान वहां पर मौजूद मीडिया ने रिपोर्ट किया कि वसीम राजा उसे वक्त नशे में थे इत्तेफाक की बात है कि इस मैच में वसीम राजा ने शतक लगाया।