Assam CM Himanta Biswa Sarma: हरियाणा में बोले असम के मुख्यमंत्री- ‘कांग्रेस ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच रविवार (29 सितंबर) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनीपत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम हिमंत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए बीजेपी (BJP) के तमाम दिग्गज नेता प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच रविवार (29 सितंबर) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने सोनीपत (Sonipat) में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम हिमंत ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं। हमें ऐसा करना है, जैसा अयोध्या (Ayodhya) में बाबर राज खत्म हुआ, राम राज शुरू हुआ। इस देश में अभी भी छोटे-मोटे बाबर घूम रहे हैं, हमें सबको इस देश से धक्का दे देकर बाहर निकालना है।
‘अभी 600 मदरसे बंद किये हैं, आगे सब बंद कर दूंगा’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को लेकर कहा कि राहुल गांधी हमारे असम में आए थे। मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 मदरसे बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है। हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं।
इटली में बनेगी कांग्रेस की सरकार- असम मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री ने यह बयान सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार निखिल मदान के समर्थन में एक जनसभा में दिया। सीएम हिमंत ने पार्टी और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगें। वहीं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Former Chief Minister Bhupendra Hooda) के दावे पर पलटवार करते हुए सीएम हिमंत ने कहा कि, हुड्डा जी का एड्रेस थोड़ा गलत हो गया है। कांग्रेस आ जरूर रही है, लेकिन भारत में नहीं, इटली में आ रही है।
राहुल गांधी ने क्या-क्या किया- सीएम सरमा
किसानों और सरपंचों को पीटने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप को लेकर सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने क्या-क्या किया, आप बताइए? पंजाब में सिख हत्या से लेकर असम में नरसंहार तक, कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं किया? कांग्रेस तो अपने भारतीयों के खून से नहाती है, यही उनका काम है। बता दें कि असम के मुख्यमंत्री ने रविवार को सोनीपत के अलावा जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।