IPL2024: आईपीएल के बाद टीम इंडिया का टी 20 वर्ल्डकप अभियान शुरू, टीम इंडिया के साथ नही गए हार्दिक पांड्या

आईपीएल खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया का वर्ल्डकप का अभियान शुरू हो चुका है। भारतीय टीम का फल जत्था टी 20 वर्ल्डकप के लिए रवाना हो चुका है।इसमें सिर्फ वही खिलाड़ी नहीं थे जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी। हालांकि सबसे बड़ा सवाल हार्दिक पांड्या को लेकर है।

IPL2024: आईपीएल के बाद टीम इंडिया का टी 20 वर्ल्डकप अभियान शुरू, टीम इंडिया के साथ नही गए हार्दिक पांड्या

IPL2024: आईपीएल खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया का वर्ल्डकप का अभियान शुरू हो चुका है। भारतीय टीम का पहला जत्था टी 20 वर्ल्डकप के लिए रवाना हो चुका है।इसमें सिर्फ वही खिलाड़ी नहीं थे जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी। हालांकि सबसे बड़ा सवाल हार्दिक पांड्या को लेकर है। हार्दिक ने इंडियन टीम के साथ अमेरिका की फ्लाइट नहीं पकड़ी है और इसके साथ ही खबर यह भी है कि वो इंडिया में भी नही है। ऐसे में पांड्या को लेकर तरह तरह के कयासों का दौर जारी है।आईपीएल में ना हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा रहा और नहीं ही उनकी अगुआई में मुंबई इंडियन्स कुछ खास कर पाई ऊपर से हार्दिक को दर्शकों ने ट्रोल किया वो अलग। अब इन सबके बाद इस समय मीडिया में हार्दिक के निजी जीवन के उथल पुथल की खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स की अगर मानें तो पांड्या का उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक होने वाला है। अब ऐसे में हार्दिक का टीम के साथ ना जाना एक असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है।

देश के बाहर हैं हार्दिक पांड्या

अब सवाल भी उठने लगे हैं की आखिर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) कहां हैं। हालांकि किसी को भी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है की हार्दिक कहां हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से हार्दिक पांड्या किसी अज्ञात जगह पर छुट्टियां मनाने देश के बाहर चले गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 अभियान समाप्त होने के बाद ही हार्दिक देश से बाहर चले गए थे। टी-20 लीग में तनावपूर्ण अभियान के बाद खुद का मूड फ्रेश करने के लिए उन्होंने एक अज्ञात विदेशी स्थान पर एक या दो सप्ताह के लिए छुट्टियां मनाने का फैसला किया है। हालांकि, उनके न्यूयॉर्क में पहले अभ्यास सत्र के लिए समय पर टीम से जुड़ने की उम्मीद है। हालांकि इस खबर में ये जानकारी नहीं दी है है कि उनके साथ उनकी पत्नी नताशा हैं या नहीं। जाहिर है की हार्दिक को टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पांड्या सरनेम हटाया

इस समय हार्दिक पांड्या के निजी जीवन को लेकर खूब अफवाह उड़ रही हैं। पांड्या इस समय अपनी पत्नी से अलगाव के अफवाहों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। कई रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या और नताशा या तो तलाक ले चुके हैं या फिर लेने वाले हैं। इतना ही नहीं, अफवाह तो ये भी है कि तलाक के सेटलमेंट के लिए हार्दिक पांड्या को नताशा को अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा देना होगा। हालांकि नाताशा या हार्दिक में से किसी ने भी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि इन अफवाहों को बल भी नताशा के इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटाने के बाद से ही मिला हैं। अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है ये तो ऊपर वाला ही जाने। आपको बता दें की हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में के नाइट क्लब में हुई थी। उसके बाद जो मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ वो प्यार की दहलीज से होता हुआ शादी तक पहुंचा था। हालांकि शादी से पहले ही नताशा प्रेगनेंट हो गईं थी।