T 20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया पर लटक रही है खतरे की घंटी,बस एक हार और खत्म हो जाएगा कंगारुओं का सफर
अपने से कहीं ज्यादा कमजोर अफगानिस्तान से सुपर 8 में मैच हारने के बाद टूर्नामेंट के मुहाने पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) का अहंकार अभी भी कम नहीं हुआ है।
T20 World Cup 2024: अपने से कहीं ज्यादा कमजोर अफगानिस्तान से सुपर 8 में मैच हारने के बाद टूर्नामेंट के मुहाने पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) का अहंकार अभी भी कम नहीं हुआ है। आज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारतीय टीम से होना है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है वहीं ये हैं कि इनकी अकड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सुपर-8 के मुकाबले में 21 रन से अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श से सेमीफाइनल की उम्मीदों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय टीम की मजाक उड़ाने की कोशिश की। ऐसे में हिंदी की एक कहावत है न कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया इस समय ऑस्ट्रेलियंस पर एकदम फिट बैठती है।
बड़बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के लिए कह दी बड़ी बात
आज सेंट लूसिया में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच पर ही ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप अभियान का भविष्य टिका हुआ है। इससे पहले मैच में अफगानिस्तान ने 148 रन का टारगेट देने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 127 रन पर आल आउट कर दिया था। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श से जब इंडिया के खिलाफ आगामी मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने मजाकिया रुख अख्तियार कर लिया। मार्श ने कहा सबसे खास बात जो है वह यह है कि अब हमें अपना अगला मुकाबला जितना ही होगा और इसके लिए भारत से अच्छी टीम हमारे लिए नहीं हो सकती है, जिसके खिलाफ हम जीत दर्ज करना चाहेंगे। मार्श ने अफगानिस्तान को लेकर कहा कि आज के मैच में हमने शायद अफगानिस्तान को 20 रन ज्यादा बनाने दिए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैं नहीं मानता कि ऐसा टॉस जीतने या हारने से हुआ। आज हमारे लिए मैदान पर अच्छा दिन नहीं था। विकेट आसान नहीं था लेकिन दोनों टीम इस पर खेली। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हम हार गए।
भारत के खिलाफ हार और टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे कंगारू
अब अफगानिस्तान से मिली इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की चुनौती बढ़ गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के उसे हर हाल में आज होने वाले मैच में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना ही होगा। वहीं दूसरी तरफ भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच भी नही हारा है। जबकि सुपर 8 के अपने अब तक खेले गए दो मुकाबले बड़े अंतर से जीत कर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का दरवाजा खोल लिया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक यूनिट की तरह खेल रही है। इंडियन टीम तीनों आयामों यानी बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है की इस समय टीम इंडिया खिताब के लिए सबकी फेवरेट बनी हुई है। ऐसे में जब सेंट लूसिया के मैदान पर कंगारूओं का सामना भारतीय शेरों से होगा तो सबसे ज्यादा दबाव कंगारुओं पर ही होगा। वही दूसरी तरफ भारतीय फैंस भी चाहेंगे की रोहित ब्रिगेड बड़बोले मिचेल मार्श को उनकी औकात दिखा दे।