Akhilesh Yadav In Loksabha: संसद सत्र में बोले अखिलेश यादव, कहा-होइहि सोइ जो राम रचि राखा

मंगलवार 2 जुलाई को संसद सत्र के 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ।

Akhilesh Yadav In Loksabha: संसद सत्र में बोले अखिलेश यादव, कहा-होइहि सोइ जो राम रचि राखा

Akhilesh Yadav In Loksabha:मंगलवार 2 जुलाई को संसद सत्र के 7वां दिन (7th day of Parliament session) की कार्यवाही जारी है। इस दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ। देश के जागरूक मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र होने से बचाया।

होइहि सोइ जो राम रचि राखा - अखिलेश यादव

संसद में अखिलेश यादव बोले- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। वहीं अग्निवीर योजना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- अग्निवीर योजना के खिलाफ हम पहले भी थे अब भी हैं। इंडिया गठबंधन जब भी सत्ता में आएगा, इस इस योजना को बंद कर देंगे।

पेपेर लीक पर बोले सपा मुखिया 

आगे अखिलेश बोले- यूपी में जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं, सबके पेपर लीक हुए। देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (NEET) का पेपर भी लीक हुआ है। सरकार इसलिए पेपर लीक करा रही है, जिससे लोगों को नौकरी न मिल सके। वहीं ईवीएम पर भी अखिलेश यादव ने बोला कि EVM पर हमें न कल भरोसा था, न आज है, न कल होगा। हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी हमें EVM पर भरोसा नहीं है। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे