Khelo India University Games: गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन, 20 खेलों में 4500 एथलीट लेंगे हिस्सा
Khelo India University Games: असम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 19 फरवरी को आयोजन होने जा रहा है। गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहे इस 11 दिवसीय खेल में 200 संस्थानों के 4500 एथलीट भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक वीडियो के माध्यम से एथलीटों को संदेश देंगे। वहीं केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 19 फरवरी को गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
उद्घाटन समारोह में दिखेगी असम की संस्कृति
इस कार्यक्रम में पापोन के नाम से मशहूर गायक अंगराग महंत शानदार प्रस्तुति देंगे। असम की खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गरलोसा ने बताया कि पापोन के शामिल होने से उद्घाटन समारोह में ग्लैमर जुड़ जाएगा। एकता, विविधता और खेल भावना के मूल्यों पर प्रकाश डालने वाला एक शो भी पेश किया जाएगा। इसके साथ ही असम की संस्कृति स्वदेशी कलाओं का प्रदर्शन के किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम में सांस्कृतिक विसर्जन की एक अतिरिक्त परत जुड़ जाएगी।
युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने के पहल
बता दें कि KIUG जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और देशभर से युवा प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए केंद्र की खेलो इंडिया पहल का एक हिस्सा है। दरअसल, गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर के छह शहरों में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतिस्पर्धा 20 खेल विषयों में कुल 262 स्वर्ण, 263 रजत और 297 कांस्य पदक जीतने के लिए की जाएगी।
कबड्डी मैच के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत
विशेष रूप से, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 अष्टलक्ष्मी शनिवार को सरुसजाई स्टेडियम में कबड्डी मैचों के साथ शुरू हुई। दो पूलों में विभाजित आठ टीमें गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल का एक हिस्सा है जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था। खेलो इंडिया मिशन जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और देश भर से युवा प्रतिभाओं की पहचान करने पर केंद्रित है। गुवाहाटी में सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 19 फरवरी को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 अष्टलक्ष्मी उद्घाटन समारोह के लिए तैयार हो रहा है।