Tamil nadu news: सरकारी बस और एसयूवी कार की हुई भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

तमिल नाडू के तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी कार टकरा गई। कार में करीब 11 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Tamil nadu news: सरकारी बस और एसयूवी कार की हुई भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

Tamil nadu news: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई (Tiruvannamalai) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कार और बस की भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा देर रात तिरुवन्नमलाई में हुआ। खबरों के मुताबिक एक कार की सरकारी बस के साथ जोरदार टक्कर होने से यह हादसा हुआ हैं।

गाड़ी में श्रमिक भी थे शामिल

तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग (Tindivanam-Krishnagiri National Highway) पर हुए इस हादसे में बेंगलुरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (Tamil Nadu State Transport Corporation) की बस से एसयूवी कार की भिड़ंत हो गई। बता दें कि कार में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर श्रमिक थे। जानकारी के मुताबिक कार में सवार 11 में से करीब सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।

पुलिस मे मृतकों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, दल्लू, निकोलस, कुंचा राय, नारायण सेठी और चालक पुनीत कुमार के अलावा कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हुई है। ये सभी लोग सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी की यात्रा के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान ही अनियंत्रित होकर गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गयी और यह हादसा हो गया।

फिलहाल बस में सवार लोंगो को किसी प्रकार की कोई क्षति नही पहुंची हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें में संज्ञान लिया हैं। और मामला दर्ज कर लिया हैं।