NOTA got the most votes in Indore: इन्दौर में नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट, कांग्रेस ने चलाई थी मुहिम

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच इंदौर से एक खबर हैरान करने वाली सामने आई है। इंदौर के वोटर्स ने नोटा को सबसे ज्यादा वोट देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

NOTA got the most votes in Indore: इन्दौर में नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट, कांग्रेस ने चलाई थी मुहिम

NOTA got the most votes in Indore: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच इंदौर से एक खबर हैरान करने वाली सामने आई है। इंदौर के वोटर्स ने नोटा को सबसे ज्यादा वोट देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सूत्रों के अनुसार अब तक हुई वोटों की गिनती में 1 लाख से ज्यादा वोट मतदाताओं ने वोटा को दिये हैं। वहीं इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी भारी मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि साल 2019 के चुनाव में शंकर लालवानी ने जीत हासिल की थी। 

वोटर्स ने नोटा पर बटन दबाकर नया रिकॉर्ड बनाया

इंदौर के वोटर्स ने 'नोटा' पर बटन दबाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं बीजेपी के शंकर लालवानी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से था, लेकिन ऐन वक्त पर वो बीजेपी में शामिल हो गए। इससे बीजेपी प्रत्याशी के लिए जीत की राह बहुत आसान हो गई।

अक्षय कांति ने कांग्रेस छोड़ थामा था बीजेपी का हाथ

बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को फिर से मैदान में उतारा। शंकर लालवानी ने 2019 के चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन नाम वापसी लेने के अंतिम दिन अक्षय कांति बम कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस तरह बीजेपी के लिए चुनावी जीत आसान हो गई। वहीं दूसरी तरफ बसपा ने यहां से संजय सोलंकी को टिकट दिया लेकिन बीजेपी के गढ़ इन्दौर में वो कोई चुनौती नहीं दे पाए हैं।

यहां हुआ था सबसे पहले नोटा का इस्तेमाल

बता दें कि साल 2013 में पहली बार नोटा का इस्तेमाल छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में किया गया था।