Sania Mirza Divorce: शोएब मलिक ने दिया सानिया मिर्जा को तलाक, पति की तीसरी शादी पर तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ दिनों से टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें आ रही थीं। दोनों के तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक की तीसरी शादी की खबर ने लोगों को चौंका दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर शोएब की शादी की तस्वीरों ने हलचल मचा दी।
Sania Mirza Divorce: पिछले कुछ दिनों से टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें आ रही थीं। दोनों के तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक की तीसरी शादी की खबर ने लोगों को चौंका दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर शोएब की शादी की तस्वीरों ने हलचल मचा दी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने से 11 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर लिया है। उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दकी थीं, जबकि दूसरी बेगम सानिया मिर्जा रहीं। खास बात है कि शोएब मलिक ने अपनी पहली पत्नी आयशा को मेहर के तौर पर 500 रुपये दिए थे जबकि सानिया मिर्जा को 61 लाख रुपये दिए।
सानिया ने शोएब से लिया 'खुला'
सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। शोएब की शादी से पहले तक सानिया या उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था लेकिन अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, इसमें सानिया और शोएब के रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सानिया ने और शोएब से कुछ महीने पहले की खुला ले लिया था। इस्लामिक धर्म में खुला का मतलब होता है कि महिला अपनी मर्जी से पति से तलाक ले सकती है।
सानिया-शोएब की 2010 में हुई थी शादी
बता दें कि शोएब मलिक की सना जावेद के साथ ये तीसरी शादी है। शोएब इससे पहले सानिया के साथ थे। सानिया और शोएब ने एक दूसरे को पांच महीने डेट किया था और फिर साल 2010 में शादी की थी, शादी के बाद शोएब और सानिया दुबई शिफ्ट हो गए थे...शादी के करीब 8 साल बाद बेटा इजहान मिर्जा का जन्म हुआ था, दोनों का रिश्ता करीब 14 साल चला।
सानिया के पिता ने प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की
शोएब मलिक के निकाह के बाद सानिया मिर्जा की फैमिली की तरफ से पहली बार रिएक्शन सामने आया है। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि सानिया अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखती हैं, हालांकि आज यह बताने की जरूरत पड़ रही है कि शोएब और सानिया कुछ महीने पहले ही तलाक ले चुके हैं।
उन्होंने शोएब को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। इस नाजुक वक्त में सभी फैंस और चाहने वालों से आग्रह है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। बता दें कि शोएब ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने सना जावेद के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर की थी।