Asian Games: 23 सितंबर से होगा एशियाई खेलों का आगाज़, चीन के राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

Asian Games: 23 सितंबर 2023 से चीन के हांगझाऊ शहर में 19 वे एशियाई खेल शुरु होने जा रहे हैं। बीते वर्ष 2022 में कोविड की वजह से लगी पाबंदियों के चलते एशियाई खेलों को रद्द करना पड़ा था। जिन्हें इस साल फिर से कराया जा रहा है।

Asian Games: 23 सितंबर से होगा एशियाई खेलों का आगाज़, चीन के राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

Asian Games: चीन (China) के हांगझाऊ (hangzhou) शहर में इस बार इन खेलों की मेजबानी चीन के पास है। चीन (China) के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने शिन्हुआ (Xinhua) के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताय कि ‘चीन के हांगझाऊ (hangzhou) शहर में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग 23 सितंबर को हांगझाऊ (hangzhou) में होने जा रहे 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने हांगझाऊ (hangzhou) जाएंगे’।

 हांगझाऊ में हुआ मशाल रिले का समापन

एशियाई खेलों (Asian Games 2023) की मशाल रिले बुधवार को अपने गंतव्य स्थल हांगझाऊ (hangzhou) में सुबह-सुबह पहुंच गई। बता दें  कि मशाल रिले का समापन, खेलों के उद्घाटन की उलटी गिनती की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। एशियाई खेलों (Asian Games) में 40 खेलों का आयोजन किया जाना है। जिनमें पेरिस 2024 में खेले जाने वाले 28 'प्रमुख' ओलंपिक खेल भी शामिल किए गए हैं। इस बार एशियाई खलों में 45 देशों के 12,500 एथलीट शामिल होंगे। इन खेलों की शुरुआत सबसे पहले 1951 में नई दिल्ली में की गई थी।

 हल्के-फुल्के विवाद भी बने खेल का हिस्सा

अपने पहले संस्करण की शुरुआत के बाद से कई बार एशियाई खेलों (Asian Games) में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ विवादों और हल्के-फुल्के पलों की भी भरमार रही है। जैसे कि पूर्व विश्व चैंपियन लैशराम सरिता देवी का घरेलू मुक्केबाज (Boxer) पार्क जी-ना (park ji na) के साथ विवाद जब उन्होंने अपने मुकाबले में दबदबा बनाने के बाद इंचियोन में लाइटवेट फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन वहां मौजूद न्यायाधीशों के दिमाग में कुछ और ही था और तीनों ने दो मिनट के राउंड के सभी चार राउंड में स्पष्ट रूप से शीर्ष पर रहने के बावजूद सिर्फ पार्क को प्रतिस्पर्धा दी। जब भीड़ में मौजूद गैर-कोरियाई दल ने फैसले के साथ रेफरी द्वारा प्रतिद्वंद्वी का हाथ उठाया तो सरिता (Sarita) अपनी निराशा छिपा नहीं सकीं। उनके आक्रोशित पति थोइबा सिंह, सुरक्षा गार्डों से भिड़ गए। बाद में पत्रकारों से बाद करते हुए सरिता ने कहा कि उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अपने छोटे बेटे को कई महीनों से देखा तक नहीं था।