Asian Games live update: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 14वें दिन विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया।

Asian Games live update: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

Asian Games live update: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 14वें दिन विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया। महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में 26-24 से जीत हासिल की।  भारत का एशियाई खेलों में यह सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पीएम मोदी ने कबड्डी में भारतीय महिला टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने  X पर पोस्ट कर के कहा "एशियाई खेलों में यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारी महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है! यह जीत हमारी महिला एथलीटों की अदम्य भावना का प्रमाण है। भारत को इस सफलता पर गर्व है। टीम को बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

भारत के कुल पदक अब 100 हो गए हैं। इनमें 25 स्वर्ण पदक हैं। भारत की बेट‍ियों ने रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-24 से हराकर महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। भारत के लिए ये ऐत‍िहास‍िक स्वर्ण पदक है।

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एश‍ियन गेम्स में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन करने वाले ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी है। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा , " एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। मैं एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। प्रत्येक प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। "