SBI Clerk Prelims Exam 2023: जनवरी में होगी SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट्स मतलब कस्टम सपोर्ट एंड सेल्स के 8773 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। जिसकी परीक्षा जनवरी में होने वाली है। ऐसे में बैंक की ओर से दिसंबर महीने में ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगा।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: जो युवा एसबीआई की क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (SBI Clerk Prelims Exam 2023) की तैयारियां कर रहे हैं उनके लिए एक आवश्यक सूचना है। हाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट्स मतलब कस्टम सपोर्ट एंड सेल्स के 8773 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। जिसकी परीक्षा जनवरी में होने वाली है। ऐसे में बैंक की ओर से दिसंबर महीने में ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगा।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: 27 दिसंबर को जारी किये जाएंगे हॉल टिकट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की ओर से हॉल टिकट 27 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers से डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। हालांकि, अभी कोई सटीक डेट घोषित नहीं किया गया है।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: दो चरण में होगी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा का दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा। पहले चरण में सफल होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। परीक्षा से पहले, एसबीआई कॉल लेटर जारी सूचना जारी करेगा। जानकारी के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी में आयोजित की जा सकती है। वहीं, मेंस परीक्षा फरवरी में होने की संभावना है। संभावित है।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: नवंबर 2023 में जारी की गई थी अधिसूचना
बता दें कि एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2023 नवंबर में जारी की गई थी। इसके बाद कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए थे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर, 2023 निर्धारित की गई थी। हालांकि, जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को 17 दिसंबर, 2023 तक फीस सबमिट करने का मौका दिया गया था। वहीं, अब जल्द ही प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए जाएंगे।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट //sbi.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने SBI Clerk Prelims Exam Admit Card लिंक ओपन हो जाएगा। इसके बाद उस पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई सारी जानकारी देने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अब उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।