IPL Auction Today: आज होगा IPL का मिनी ऑक्शन, पहली बार देश से बाहर हो रहा है आयोजन

नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। सबसे ज्यादा रकम आरसीबी के पास है, जिसने रिटेंशन डे के दिन अपने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया था।

IPL Auction Today: आज होगा IPL का मिनी ऑक्शन, पहली बार देश से बाहर हो रहा है आयोजन

IPL Auction Today: आज 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए 2024 का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है।आईपीएल 2024 के लिए आज टीमों की नीलामी होगी। बता दें कि 10 टीमों में कुल मिलाकर 77 स्लॉट खाली हैं। वहीं इसी के साथ सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल मिलाकर 262.95 करोड़ रुपये पर्स में है। आज का ये आयोजन दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1 बजे से होगा। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 333 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी।

पहली बार देश से बाहर हो रहा आयोजन

बता दें कि 333 प्लेयर्स हैं जिन पर आज बोली लगने वाली है। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। सबसे ज्यादा रकम आरसीबी के पास है, जिसने रिटेंशन डे के दिन अपने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया था। वहीं, गुजरात टाइटंस मिनी ऑक्शन में बड़ा दांव खेल सकती है, क्योंकि हार्दिक पांड्या का टीम को विकल्प ढूंढना है। जिसका आयोजन पहली बार देश से बाहर हो रहा है।

ये है नियम

बता दें कि अगर 333वें खिलाड़ी का नाम आने से पहले ही 77 खिलाड़ी बिक गए तो ऑक्शन को उसी वक्त खत्म कर दिया जाएगा। दर्शक ऑक्शन को टीवी पर 'स्टार स्पोर्ट्स चैनल' और ऑनलाइन मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे।

क्या होता है मिनी ऑक्शन 

दरअसल मेगा ऑक्शन में टीमें 4-4 प्लेयर्स ही रिटेन कर सकती हैं, इसलिए बहुत सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होती है। जबकि मिनी ऑक्शन से पहले टीमें कई प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। मिनी ऑक्शन में इसमें बहुत कम खिलाड़ी बिकते हैं, इसलिए इसे मिनी ऑक्शन कहते हैं। मेगा ऑक्शन तीन साल में एक बार होता है, जबकि इन 3 सालों में हर साल मिनी ऑक्शन होते हैं।

विदेशी प्लेयर्स को लेकर है लिमिट

IPL में इस वक्त 10 टीमें हैं। सभी फ्रेंजाइजी अपनी टीमों में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती हैं। इनमें ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं। इस वक्त कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास सबसे कम प्लेयर्स हैं। KKR में 12 और DC में 9 प्लेयर्स की जगह खाली हैं। ऐसे में ऑक्शन के दौरान यही टीमें सबसे ज्यादा प्लेयर्स पर बोली लगाते नजर आएंगी।