IB Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने निकाली ACIO के 995 पदों पर वैकेंसी, ये है आखिरी तारीख
यूनियन होम मिनिस्ट्री के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है।
Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में अगर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं ये तो खबर आपके लिए है। यूनियन होम मिनिस्ट्री (Union Home Ministry) के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इंटेलीजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस परीक्षा के माध्यम से 995 पदों पर भर्ती (Intelligence Bureau Recruitment 2023) की जानी है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 को रात 11.59 बजे तक ही है।
ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने आइबी एसीआइओ भर्ती (Intelligence Bureau Recruitment 2023) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वो गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अनारक्षित पुरुष OBC और EWS उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रूपये भी भरना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आवेदन करने की योग्यता
इंटेलीजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 15 दिसंबर 2023 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, आदि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।