Ro Aro Exam 2024 : प्रयागराज में छात्रों ने लोकसेवा आयोग का किया घेरवा, RO-ARO परिक्षा को दोबारा कराने की मांग

RO-ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज में आज छात्रों ने लोकसेवा आयोग को घेर लिया। छात्रों ने कहा कि जब तक रद्द होनी तो तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Ro Aro Exam 2024 : प्रयागराज में छात्रों ने लोकसेवा आयोग का किया घेरवा,  RO-ARO परिक्षा को दोबारा कराने की मांग

Ro Aro Exam 2024 :  RO-ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज में आज छात्रों ने लोकसेवा आयोग को घेर लिया। छात्रों ने कहा कि जब तक रद्द होनी तो तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्र-छात्राओं के हाथ में तख्तियां हैं। इन पर तरह-तरह के स्लोगन लिखे हैं। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए लोकसेवा आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है।

200 से ज्यादा लाइब्रेरी और कोचिंग बंद

छात्रों का कहना है कि जब तक पेपर कैंसिल नहीं होता है, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे। छात्र नेताओं ने सभी कोचिंग और लाइब्रेरी में जाकर छात्रों को समर्थन देने की बात की है। छात्रों के समर्थन में प्रयागराज की 200 से अधिक लाइब्रेरी बंद कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें-UPPSC RO ARO 2024: यूपी के 2387 सेंटर पर हो रहा RO-ARO एग्जाम , 411 पद के लिए 10.76 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

10 लाख के करीब हुआ था आवेदन

बतादें कि 11 फरवरी को RO और ARO की परीक्षा को 2 पालियों में आयोजित कराई गई थी। जिसके लिए 10 लाख 69 हजार 725 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। परीक्षा से पहले पेपर आउट होने के आरोप लगे थे। परीक्षा के लिए 58 जिलों में 387 केंद्र बनाए गए थे।