PM Modi Varanasi visit Live : काशी में पीएम मोदी का रोड शो, करखियांव में देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

PM Modi Varanasi visit Live : काशी में पीएम मोदी का रोड शो, करखियांव में देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Varanasi visit Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। खुली जीप में रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जनता का अभिवादन स्वीकार किया। 'हर हर महादेव' के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा।

13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने काशी के लिए रोपवे परियोजना सहित 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्लांट का विजिट किया और जानकारी ली।

पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उसकी झलक भी देखी। पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर भाजपाईयों में काफी खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी काशी को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं।

पीएम गुरुवार रात 10 बजे पीएम विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने 25KM का रोड शो किया। रात करीब 11 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।