Article 370 Released: यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' हुई रिलीज, पीएम मोदी ने की तारीफ
यामी गौतम की मोस्ट अवेटेड फिल्म आर्टिकल 370 आज सिनेमाघऱों में रिलीज हो गई है। फिल्म को अभी तक काफी पॉजिटिव रिसपॉन्स मिल रहा है।
Article 370 Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चाओं में है। सबसे पहले बात करें अगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तो आज उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यामी की एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिये है। फिल्म 'आर्टिकल 370' में यामी ने एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है।
ये है स्टार कॉस्ट
बात करें अगर फिल्म की स्टार कॉस्ट की तो फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस यामी गौतम, अरुण गोविल, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमकर ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म की कहानी आर्टिकल 370 के इर्द गिर्द है। मूवी में दिखाया गया है आर्टिकल 370 के पीछे की रणनीति क्या है। साथ ही इसमें कौन कौन लोग शामिल थे। फिल्म में ऑफिसर जूनी हकसर का किरदार यामी गौतम ने निभाया है, PMO की एक अधिकारी राजेश्वरी स्वामीनाथन का किरदार प्रियामणि ने, आर्मी ऑफिसर के रोल में वैभव तत्ववादी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में अरुण गोविल, गृह मंत्री अमित शाह का रोल किरण करमकर ने बखूबी निभाया है।
फिल्म के रिलीज डे पर रखा गया खास ऑफर
ये फिल्म आज यानी 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई है। आज सिनेमा लवर्स डे के खास मौके पर फिल्म को मात्र 99 रुपये में देखने का ऑफर रखा है। हालांकि ये ऑफर सिर्फ फर्स्ट डे के लिए ही है।बीती शाम फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कॉस्ट दिखाई दी थी। इस दौरान एक्ट्रेस यामी गौतम काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। पिंक कलर के सूट में एक्ट्रेस अपना क्यूट बेबी बंप छुपाती दिखीं।
यामी ने की पति आदित्य की तारीफ
यामी गौतम ने बताया कि उनके पति निर्देशक आदित्य धर एक बेहतर कुक हैं। वह वाजवान व्यंजन, रोगन जोश और यखनी बनाने में एक्सपर्ट हैं।वाजवान पारंपरिक कश्मीरी व्यंजन है, रोगन जोश विशेष रूप से बहुत कम सामग्रियों से बनाया जाता है, मुख्य रूप से सौंफ के बीज, सरसों का तेल, हींग और रतनजोत या कॉक्सकॉम्ब की विशेष जड़ी-बूटियां जो इसकी ग्रेवी को विशिष्ट चमकदार लाल रंग देती हैं।एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंनेे कई बार अपने पति से खाना बनना सीखने की कोशिश की। लेकिन हर बार यह नहीं हो पाता।