Lucknow News: सपा को अलविदा कर, आज कांग्रस की सदस्यता लेंगे रवि प्रकाश
रवि वर्मा ने सपा से इस्तीफा देने के बाद आज सोमवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। पार्टी की सदस्यता एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के से रवि प्रकाश वर्मा ने मुलाकात की।
Lucknow News: रवि वर्मा ने सपा से इस्तीफा देने के बाद आज सोमवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। पार्टी की सदस्यता एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के से रवि प्रकाश वर्मा ने मुलाकात की। सोमवार को रवि प्रकाश बेटी को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
स्वागत है। https://t.co/clXSpJTDpx — Anil Yadav INC (@AnilYadavINC_) November 5, 2023
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (Congress spokesperson Anshu Awasthi) ने मीडिया से बताया कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के मौजूदगी में पूर्व सांसद रवि वर्मा (Ravi Prakash Verma) और खीरी लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी पूर्वी वर्मा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही 4 ब्लाक प्रमुख, 9 जिलापंचायत सदस्य और 50 प्रधान होंगे कांग्रेस में शामिल होंगे। कई विधानसभा उम्मीदवार भी होंगे शामिल होंगे जिसमें सपा, पीस पार्टी, AIMIM के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
प्रियंका गांधी की व्यस्तता की वजह से नहीं हो सकी मुलाकात
रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा ने सपा से इस्तीफे के बाद एक्स पर फोटो साझा की। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रहे चुनावों में व्यस्त होने की वजह से इस कार्यक्र में उपस्थित नहीं रहेंगी।
कौन है रवि प्रकाश वर्मा पूर्व सांसद
रवि प्रकाश वर्मा के पिता बाल गोविंद वर्मा ने कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। साल 1980 में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ऊषा वर्मा ने कांग्रेस पार्टा से ही लखीमपुर खीरी का प्रतिनिधित्व किया। बाद में ऊषा वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं, जिसके बाद वह 1998, 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद बने। 2019 में सपा ने महागठबंधन के तहत लोकसभा का पहला टिकट उनकी बेटी पूर्वी वर्मा को दिया था। हालांकि वह चुनाव हार गई थीं। रवि वर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब पूरे परिवार सहित कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं।